अनूपपुर (अंचलधारा)
पॉच वर्षों तक काम करने के बाद जो काम किया है उसके आधार पर जनता से आशीर्वाद लेने
के लिए निकला हूं लेकिन कांग्रेस को बहुत तकलीफ हो रही है उन्होंने कांग्रेस पर करारा
हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस इधर-उधर की बातें कर रही है वो प्रदेशवासियों को बताएं
उन्होंने 50 साल में जनता के लिए क्या किया सड़के नहीं बनाई बिजली गांव तक नहीं पहुंचाई
किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं दी गरीब आदमी आजादी के बाद भी झोपड़ियों में रहने
को मजबूर है।
उक्त आशय के विचार आशीर्वाद यात्रा
जिला मुख्यालय अनूपपुर में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास संवेदना नाम की कोई चीज नहीं है जो मानवता के
कल्याण
के लिए आवश्यक होती है इसलिए कांग्रेसी जन आशीर्वाद यात्रा की विराट सफलता से घबराकर
जनता का ध्यान बांटने का असफल प्रयास करने में जुटे हैं जबकि यह आशीर्वाद यात्रा हमारे
काम का आधार है जिसे लेकर हम जनता के बीच में जा रहे हैं यह अभियान जनता की जिंदगी
बदलने का नया अध्याय लिखेगा उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कांग्रेस
को पराजित करने का संकल्प दिलाया आज वह अपनी आशीर्वाद यात्रा अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़
से प्रारंभ की जहां विशाल
जनसमूह उपस्थित था। मुख्यमंत्री ने अपनी शैली में जनता से
पूछा कांग्रेस के 50 साल के शासन में गांव में सड़के थी उपस्थित जन समुदाय ने हाथ हिलाकर
कहा नहीं फिर उन्होंने पूछा कांग्रेस गांव तक बिजली पहुंचाई जनता ने फिर कहा नहीं शिवराज
सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे लोगों को हमारे ऊपर सवाल खड़ा करने का क्या अधिकार है जिन
लोगों ने प्रदेश को पूरी तरह बर्बाद कर दिया जिनके मुख्यमंत्री के ऊपर बंटाधार जैसे
आरोप लगे इसलिए मैं चौथी बार समृद्ध मध्य प्रदेश का संकल्प लेकर समर्थन मांगने के लिए
आर्शीवाद यात्रा पर निकल पड़ा हू। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार
ने 15 वर्ष में जो कार्य किया वह
कांग्रेस की सरकार ने 50 वर्षों में नहीं किया आपने
चिकित्सा शिक्षा के साथ सड़क सहित सैकड़ों योजनाओं पर जनता का आशीर्वाद चाहा और पुनः
आपने अपने लिए और पार्टी के लिए जनता से आशीर्वाद चाहा और आने वाले चुनाव में जनता
से भाजपा को वोट देने का आव्हान किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस
ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था बीमारू प्रदेश कहा जाता था प्रदेश के सड़क
एवं शिक्षा पूरी तरह चौपट थी लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है गाड़ी पूरी तरह से पटरी
पर आ गई है मध्य प्रदेश विकसित राज्य की श्रेणी में आ गया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान ने फिर कहां की मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है उसमें रहने वाली जनता भगवान है और
मैं शिवराज सिंह चौहान जनता का पुजारी हूं उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस मुंह से हमसे
सवाल कर रही है उन्होंने कहा कि मैंने विकास किया है और मैं जनता की अदालत में उसका
हिसाब दूंगा अनूपपुर जिले में काफी कार्य भाजपा की सरकार ने किए हैं उन्होंने कहा कि
अगर काम गिनाने लगेंगे तो पूरा दिन काम गिनाने में लग जाएगा उन्होंने कहा कि सड़क, तालाब
आदि के कार्य भाजपा की सरकार ने बहुत तेजी से किया है कांग्रेस गरीबों से वोट लेती
रही लेकिन गरीबी नहीं हटा पाई लेकिन भाजपा की सरकार ने गरीबी हटाने के लिए तमाम तरह
की योजनाएं लाई संबल योजना एक रुपए किलो में गेहूं चावल इसके साथ ही बिजली बिल की माफी
किसी से छिपी नहीं है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब भूखा नहीं
रहेगा एवं बिना आवास नही रहेगा उन्होंने कहा कि विधानसभा में कानून बनाया और गरीबों
को जमीन का पट्टा दिलाया जिनके पास नहीं है उनको भी पट्टा दिलाने का काम किया जाएगा
4 साल में कोई भी गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा
की सहायता एवं एक्सीडेंट पर 4 लाख रूपयें
की सहायता अब गरीबों को गैस कनेक्शन भी दे रही है तेंदूपत्ता तोड़ने वाली महिलाओं
को पहले चप्पल एवं साड़ियां दी गई जब भाइयों ने भी सवाल किया तो उन्हें भी जूते दिए
गए एवं पानी की कुप्पीयॉ दी गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब गरीब लूटेगा
नहीं गरीब पिसेगा नहीं इसमें किसान भी शामिल है मजदूरी करने वाले भी शामिल है पान के
ठेले छोटी-छोटी दुकान लगाने वाले चाय वाले यह सभी शामिल है जिनका जीवन बदलने का काम
शिवराज सिंह सरकार कर रही है जब गरीब मुस्कुराएगा तो फिर शिवराज सिंह भी मुस्कुराएगा
शिक्षकों की नौकरी में 50 प्रतिशत बेटियों को स्थान दिया जाएगा वहीं पुलिस में 35 प्रतिशत
बेटियों को स्थान दिया जाएगा वन विभाग को छोड़कर किसी भी मासूम से दुष्कर्म करने वालों
को सीधे फांसी की सजा दी जाएगी अभी तीन-चार प्रकरणों में फांसी की सजा सुना दी गई है।
मकान के साथ ही बिजली भी मात्र
200 रूपये महीने में दी जाएगी कोई भी झोपड़ी बिना बिजली की नहीं रहेगी दिसंबर तक सभी
जगह बिजली के कनेक्शन करा दिए जाएंगे सौभाग्य योजना से भी बिजली कनेक्शन देने का काम
चल रहा है कोई भी बिना कनेक्शन नहीं रहेगा कहीं भी अंधेरा नहीं रहेगा कैंप लगा लगाकर
बिजली के बिल जमा कराए जा रहे हैं 530 करोड़ रुपए बिजली बिल के सरकार ने जमा कराए हैं
सरल बिजली बिल कनेक्शन योजना भी चालू है हर गरीब के घर में चार लड्डू दो पंखे एक टीवी
कनेक्शन एवं एक कूलर का कनेक्शन मात्र 200 रूपये में दिया जा रहा है गरीब अंधेरे में
नहीं रहेगा गरीबों को पढ़ाना है उन्हें आगे बढ़ाना है छात्रों की फीस भी भाजपा की सरकार
भरेगी 4 तारीख को पूरे प्रदेश में स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है मध्य प्रदेश
की भाजपा
सरकार सामान्य निधन पर 2 लाख रूपये
मुख्यमंत्री ने
कहा कि प्रदेश सरकार ने दूसरी तरफ विकास के बडे़ - बडे काम किए है। श्री चौहान ने कहा
कि कांग्रेस ने पचास वर्षो तक मात्र लोगो को लूटा है।
उन्होंने आगामी
पांच वर्षो मे समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए पुनः जनता से आर्शीवाद चाहा।
मुख्यमंत्री रथ
का पूरे राह मे भव्य स्वागत लोगों ने किया। कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ
हुआ।
इस अवसर पर भाजपा
के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, बी.डी. शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य, विधायक
रामलाल रौतेल, बृजेश गौतम, मूलचंद अग्रवाल, अनिल गुप्ता, ओम प्रकाश द्विवेदी, पूर्व
मीडिया प्रभारी विधानसभा क्षेत्र कोतमा मनोज द्विवेदी, उमेश पटेल, जितेंद्र सोनी, पूर्व
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, कंचन सिंह युवा मोर्चा संभागीय मीडिया प्रभारी वेद शर्मा,
रामदास पूरी, बिसाहू लाल रौतेल, राजेश गौतम, जनार्दन मिश्रा, श्रीमती रमा मिश्रा, हीरा
सिंह श्याम, विवेक सरावगी, मनोज सोनी, शुभम ठाकुर, राजेश सिंह मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित
थे।
जिला ब्यूरो /हिमांशु बियानी
जिला ब्यूरो /हिमांशु बियानी
0 Comments