अनूपपुर (अंचलधारा) लोकसभा
महासचिव मयंक त्रिपाठी ने कहा कि कर्नाटक में राजनीति का ड्रामा बीजेपी की सरकार गिरते
ही खत्म हो गया सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय से लोकतंत्र की जीत हुई है। एक तरफ
भाजपा धन, बल, शक्ति के सहारे पूरे देश में डर, भय खरीद फरोख्त कर सरकार काबिज करना
चाहती है। प्रजातंत्र के साथ-साथ लोकतंत्र की हत्या करना चाहती हैं मणिपुर, गोवा में
जनता का विश्वास मत न होने के बाबजूद धन, बल, प्रशासनिक शक्ति के माध्यम से लोकतंत्र
की हत्या कर सरकार बनाने में सफल हो गई। बिहार में आर.जे.डी. कांग्रेस के साथ गठबंधन
वाली जे.डी.यू. की सरकार को बीजेपी ने गिराने का काम करते हुए प्रजातंत्र एवं लोकतंत्र
दोनों की हत्या कर दी गई। इन सभी राज्यों में बीजेपी के राज्यपाल और प्रधानमंत्री की
कार्यप्रणाली तानाशाही वाली रही। जिसकी वजह से सबसे बड़ी नंबरों की पार्टी कांग्रेस
को सरकार नहीं बनाने दिया। कर्नाटक में भी भाजपा
धन बल का खेल खेलने पर सफल होती दिख रही थी दिल्ली भाजपा कार्यालय मे प्रधानमंत्री
मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तो कांग्रेस मुक्त प्रदेश में कर्नाटक का नाम जोड़ते
हुए अपनी वाह - वाही लूटते रहे। मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ऐतिहासिक स्वागत करते
हुए धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने राज्यपाल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया पूर्णबहुमत
न होने पर सी.एम. पद की शपथ दिलाने पर सरकार को कटधरे पर खड़ा कर दिया 28 घंटे में विश्वासमत
हासिल करने को कहा तब जाकर भाजपा की कथनी और करनी मैं फर्क दिखा और विश्वास मत मे न
जाकर 2 दिन की येदियुरप्पा सरकार को इस्तीफा
देना पड़ा। मैं सभी कर्नाटक वासियों कांग्रेस के विधायको जे.डी.एस. के विधायको के हौसले
को सलाम करता हूं कहता हूं कि धन बल ताकत के आगे सच्चाई की जीत हुई है ।
हिमांशु बियानी/ जिला ब्यूरो
हिमांशु बियानी/ जिला ब्यूरो
0 Comments