पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा रानी दुर्गावती और रानी अवन्तीबाई विदेशी शक्तियों से संघर्ष करती रहीं। विदेशी ताकतों के सामने नहीं झुकीं। जीना तो शान से, मरना तो संकल्प के साथ। ऐसी वीरों की धरती के लोगों के सामने शीश झुकाता हूँ, प्रणाम करता हूँ| गांव के विकास, सशक्तिकरण के साथ समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए हम कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे। हम सब मिलकर गांव के विकास से देश का विकास करेंगे|
पंचायत प्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए पीएम मोदी ने कहा जिन भाई-बहनों को पंचायत के ज़रिये गांव की सेवा करने का अवसर मिला है, उन्हें तय करना चाहिए कि कुछ न कुछ ऐसा कर जाएंगे जो वर्षों तक याद किया जाएगा| संसाधन का सही उपयोग कैसे हो, कब हो, किसके लिए हो, कितना हो, इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए। कभी भी विकास के लिए पैसे की कमी नहीं रही है। हमें ईमानदारी से काम करना चाहिए| गाँव में कोई भी बच्चा अनपढ़ न रह पाए, उस समय की सरकार के चलते शिक्षा की कमी थी, पर आज आप लोगो ऐसा काम करो को हर बच्चा स्कूल जाए| पीएम ने कहा एक गाँव का प्रधान गाँव की जिन्दगी बदल सकता है, गाँव मे अगर पोलियो की खुराक सही समय पर दो तो कभी यह बीमारी किसी को नही होगी| आज गाँव मे किसी को पोलियो की बीमारी न हो, सरकार आपकी है| इस दौरान मोदी मोदी के जमकर नारे लगे| उन्होंने कहा हम जनप्रतिनिधि जनता के सेवक हैं, न कि सरकार के सेवक। हमें अपना ध्यान, अपनी शक्ति जनता के कल्याण के कार्यों, उनकी सेवा के कार्यों में केन्द्रित करनी चाहिए| मोदी ने कहा गाँव में छोटी छोटी बातों से भी परिवर्तन आता है, एक समय था बांस को हमारे यहाँ पेड़ माना जाता था, इसकी कटाई को अपराध माना जाता था, पर अब बांस को घास माना जाता है, आज हर किसान भाई अपने खेत की मेढ़ बांस की खेती करे, इस्तेमाल करे बेच भी सकता है|
प्रधानमंत्री ने कहा क्या हमारे किसान को पता है कि जिस खेत से वह अन्न देता है, उसकी सेहत सही नहीं रही तो क्या पहले की तरह अन्न दे सकेगी। आप 100 की बजाय अब 40 बोरी यूरिया का प्रयोग कीजिए। इस तरह पैसा भी बचेगा और धरती की सेहत भी ठीक रहेगी| रु. 120 करोड़ की लागत से मंडला ज़िले में एलपीजी प्लांट लगाने का कार्य किया जाएगा, जिससे आस-पास के सभी क्षेत्रों में गैस सिलेन्डर की उपलब्धता के साथ ही लोगों के लिए रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध होंगे| पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा देश की आज़ादी के लिए हुए संघर्ष को कुछ परिवारों के इर्द-गिर्द रखा गया, जबकि हमारे आदिवासी जनजातियों के पूर्वजों ने बलिदान किया, जिसे अब मध्यप्रदेश सहित पूरे देश के संग्रहालयों में प्रदर्शित किया जाएगा
सीएम का सम्बोधन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा आदिवासी क्षेत्रों में बहुमुखी विकास के लिए रोडमैप तैयार है | आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो में 2 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की परियोजना तैयार की जाएगी | अगले 5 साल में आदिवासी क्षेत्रों में विकास सुनिश्चित किया जाएगा | मोतीमहल और अन्य गोंड़ स्मारकों का जीर्णोद्धार किया जाएगा| उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश-प्रदेश के संसाधनों पर पहले भारतीयों के हक की बात प्रमुखता से उठा रही है, ऐसे में इसका फायदा समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। सीएम ने ये भी कहा कि देश के उत्थान और गरीबों के कल्याण के लिए अनथक काम कर रहे कर्मठ प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश की धरती पर स्वागत है।
अनूपपुर ब्यूरो/ हिमांशु बियानी
अनूपपुर ब्यूरो/ हिमांशु बियानी
0 Comments