Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सोशल मीडिया के आह्वान पर अनूपपुर बन्द शत-प्रतिशत सफल

            पुलिस की चाक - चौबंद व्यवस्था से शान्ति रही कायम              अनूपपुर (अंचलधारा) सोशल मीडिया की ताकत ने सभी राजनैतिक दलों को एक कर दिया और उनके आहवान पर पूरे भारत मध्यप्रदेश बन्द के दौरान अनूपपुर जिला मुख्यालय में बन्द शान्ति पूर्ण रहा। प्रातः से ही किसी भी व्यवसायी ने अपनी दुकाने नहीं खोली वही  पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था से पूरे शहर में शान्ति कायम रही।
नवनियुक्त प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के आते ही अपराधियों में हड़कम्प सी मच गई उनके लगातार दौरे से शहर सहित जिला भी शान्ति पूर्ण रहा।
कलेक्टर अजय शर्मा ने प्रस्तावित बन्द को देखते हुए धारा 144 तारीख 9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगा दी जिससे किसी तरह का जुलुस भी नही निकाला और न ही भीड़ निकली क्योंकि दुकानदार स्वतः ही दुकान बन्द रखें।
नगर के चप्पे - चप्पे पर सीमाओं पर व्यापक पुलिस बल तैनात था। सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम किए गए थे पुलिस वाहन भी चारों तरफ दौड़ते रहे।
पहली बार सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज के बाद सुबह से ही स्वतः सौहादपूर्ण वातावरण मे सभी प्रतिष्ठान बन्द रहे। बिना किसी संगठन की अगुवाई के बिना, किसी भी तरह के धरना, प्रदर्शन, जुलूस के बिना बाजार बन्द होते देखा गया।
यही नहीं कुछ घंटो के लिए बसो के पहिए भी थमें रहे। बस स्टैंड भी सूना-सूना रहा।
पुलिस ने फ्लैग मार्च भी एक दिन पूर्व किया एवं शान्ति समिति की बैठक लेकर शान्ति और कानून व्यवस्था बरकरार रखने की हिदायत दी थी जिसका भी व्यापक असर रहा।
कई लोगों ने प्रधानमंत्री महोदय के नाम जन सुनवाई के दौरान अलग -
अलग ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग  की गई कि  भारतीय संविधान के प्रस्तावना के अनुसार समान्य वर्ग को आर्थिक और सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य सें जातिगत आरक्षण समाप्त कर आर्थिक रुप से आरक्षण लागू किया जाए।
                                अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी

Post a Comment

0 Comments