अंतरास्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएसन नगर इकाई अनूपपुर साथ होटल गोविन्दम के तत्वाधान से खोले गए प्याऊ।
अनूपपुर (अंचलधारा) ग्रीष्म काल में जहां पानी ही अमृत है और पानी के प्याऊ की एक भी संख्या शहर में नजर नही आ रही थी , इस स्थिति को देखते हुए अनूपपुर के युवा भाइयों ने मानवाधिकार एसोसिएसन के बैनर के साथ होटल गोविन्दम के सौजन्य से शहर के 4 प्रमुख स्थलों पर प्याऊ खोले जाने की पहल की , हर एक व्यक्ति महंगे पानी की बोटल या पाउच खरीदने में सक्षम नही होता और गर्मी में लगभग हैंडपम्प भी सूख जाते है जो हैं भी उनमें से जंग लगा पानी मिलता है यैसे मैं शुद्ध पेय जल की व्यवस्था आम जनमानस के लिए कर युवाओं ने मानवता का परिचय दिया , अनूपपुर नगर पालिका को यह काम पहले ही कर लेना चाहिए पर अभी तक भीषण गर्मी में प्याऊ की सौगात नगर पालिका अनूपपुर द्वारा आम जन मानस के लिए नही की गई थी , युवाओं का यह कदम एक अच्छे नागरिक होने का परिचायक है साथ ही उन जिम्मेदारों को सीख है जिन्हें यह कार्य प्रमुखता से करना चाहिए ।पंकज अग्रवाल ,मानवाधिकार एसोसिएसन के जिला
अध्यक्ष आदर्श दुबे , नगर अध्यक्ष मानवाधिकार अस्सोसिअशन भीम साहू,एडवोकेट साबिर अली , युवा व्यवसायीअभिनव गुप्ता,ईशान पाल, अभिषेक अग्रवाल, चंद्रशेखर गुप्ता,राकेश गौतम प्रशांत शुक्ला के साथ स्थानीय गढ़मान्य नागरिको की उपस्थिति में राह चलते नागरिको को पानी पिला कर प्याऊ का उद्घाटन किया । एवं जिले के सभी युवाओं से आग्रह किया कि अपने अपने क्षेत्र में यैसे प्याऊ खुलवा मानवता का परिचय दे साथ ही पानी के पाउच से हो रहे जटिल प्रदूषण को भी रोकें।सभी समाजसेवी ,पत्रकार बंधुओं और प्रशाशनिक अमले ने इस पहल की सराहना की ।
जिला ब्यूरो / हिमांशु बियानी
जिला ब्यूरो / हिमांशु बियानी
0 Comments