अनूपपुर (अंचलधारा)
जिला मुख्यालय में चलने वाले आटो रिक्शा का भाड़ा आज तक निर्धारित नहीं किया गया जिससे
ऑटोरिक्शा चालको द्वारा मनमाना किराया वसूला जाता है रात के समय स्थिति और भी खराब
हो जाती है आटो रिक्शा चालकों द्वारा मजबूरी का फायदा उठाकर आने जाने का किराया दोनों
तरफ का वसूला जाता हैं रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड की दूरी ज्यादा नही है जिसका किराया
10 प्रति सवारी लेते हैं साथ ही आपके पास एक बैग और अटैची है तो किराया डबल हो जाता
है इस संबंध में नगर के जागरुक नागरिकों द्वारा कई बार नगर पालिका अधिकारी से किराया
निर्धारित हेतु कहा गया किंतु आज तक ऑटो वालों का किराया निर्धारित नहीं हो पाया इसके
लिए नगरपालिका की पहल जरूरी मानी जाती है लेकिन नगरपालिका इस मामले में उदासीनता बरत
रही है। स्टेशन से जिला कलेक्ट्रेट महज 3 किलोमीटर
की दूरी पर है ऑटो चालक एक सवारी का किराया 50 रूपय मगाते हैं स्टेशन से चेतना नगर
पुरानी बस्ती, सामतपुर, पटोरा टोला, शांति नगर का किराया 70 रूपय तक बनाते हैं एवं
रात्रि को इन्हीं का किराया डबल हो जाता है ऑटो वाले का कहना है कि वापसी में सवारी
नहीं मिलती इसलिए दोनों ओर का किराया एक साथ ले लेते हैं।
0 Comments