अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (ई) एन.एस.यू.आई.
के जिला उपाध्यक्ष संजय सोनी, विक्रम महोबिया, युवराज सिंह, ने प्राचार्य शासकीय तुलसी
महाविद्यालय अनूपपुर को एक ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में
जनभागीदारी राशि का दुरुपयोग बिल्कुल नहीं किया जाए नही तो एन.एस.यू.आई. 1 अप्रैल
2018 को अनिश्चितकालीन धरना, प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
ज्ञापन मे कहा गया है कि छात्रसंघ पदाधिकारीयों को वार्षिकोत्सव
के लिए छात्र संघ फंड से पन्द्रह हजार रूपये मुहैया कराया जा रहा है जो वार्षिकोत्सव
कार्यक्रम के लिए पर्याप्त है। उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त पैतीस हजार रूपये जनभागीदारी समिति से
प्रस्तावित किया गया है जो विधि सम्मत नहीं है। बताया गया कि जनभागीदारी फंड जो छात्र
हित निधि है इसका दुरुपयोग नही किया जाना चाहिए।
छात्र संगठन इसका धोर विरोध करती है और जनभागीदारी फंड
की प्रस्तावित राशि पैतीस हजार रूपये वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हेतु दिए जाने को खारिज
किया जाए। इस अवसर पर राघवेंद्र पटेल, धर्मेंद्र सोनी, विनय प्रजापति, दीपक राठौर,
अभिषेक, ओम प्रकाश राठौर, अंकुश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, संजय बघेल, आदि शामिल रहे।
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
0 Comments