अनूपपुर। (अंचलधारा) 18 वर्ष बाद भी जिला मुख्यालय अतिक्रमण का शिकार
बना हुआ है आम जन इस अतिक्रमण के चलते काफी परेशान है एक तो शहर मे पार्किग की कोई
व्यवस्था नही है वही नगरपालिका का हाका गैंग नदारद है वही प्रशासन जिसमे नपा. एवं यातायात
विभाग भी सुस्त है जिसका परिणाम है कि दो चक्र और चार चक्र वाहन दुकानों के सामने खड़े
रहते है वही आवारा पशु पूरे शहर मे तहलका मचाए रहते है क्योकि नपा. का हाका गैंग भी
नदारद है वही दुकानदारों की तो बात ही मत कीजिए वो तो प्रतियोगिता मे अपने आप को अब्बल
रखना चाहते है वो तो बस चाहते है कि पूरी तिजोरी उनकी ही भरती जाए उन्हे आम जन की परेशानी
से कोई लेना देना नही। शहर की सड़को,गलियो को देख लिया जाए तो अतिक्रमण देखते ही बनता
है। लेकिन वाह रे जिम्मेदार लोगो की सुस्त कार्यप्रणाली सभी को परेशान कर रही है ।
अब तो जिले के मुखिया कलेक्टर एवं एस.पी. साहव को एक बार भ्रमण में निकलना होगा और
शहर की सड़को - गलियो की हालात को देखना होगा
और ठोस निर्णय लेना होगा तभी यह शहर अतिक्रमण से मुक्त हो पाएगा । चॅहु और अतिक्रमण
फैलता जा रहा है इसके लिए जरूरी है कि कोई
स्थान निर्धारित किया जाए और स्टेशन से बस स्टेण्ड के मार्ग को एवं गलियो को पूरी तरह
से से मुक्त कराया जाए ।
0 Comments