Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला प्रशाशन के नाक के नीचे हो गया अतिक्रमण अतिक्रमणकारी पर जिले भर के प्रशाशनिक अधिकारी मेहरबान


अनूपपुर(अंचलधारा) मुख्यालय के कलेक्ट्रेट   जिला पंचायत के सामने बने ऑफिसर कालोनी में दिन दहाड़े प्रस्तावित मार्ग जंहा पूर्व कलेक्टर नंद कुमारम के द्वारा पैदल चल कर चुना डलवाते हुये मॉडल स्कूल में जोड़े जाने का प्रयास किया गया था वंही नंद कुमारं के जाने के बाद पदस्थ हुये जिला प्रशाशन के अधिकारी सेवा भाव मे इतने खुश हो गए कि कालोनी के निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा इंटे की दीवाल बनाकर स्टोर के लिए बनाया गया था जिसे खुश प्रशाशन ने सेवक को  तात्कालिक रहने के लिए दे दिया गया यंहा तक कि कुछ प्रशाशनिक अधिकारियों की इतनी सराहनीय मेहरबानी रही कि नियम विरुद्ध नोकरी के नाम पर किसी कन्या छात्रावास में भी दैनिक मजदूरी पर रखा दिया गया
वही वर्ष बीतते गए आज हालात यह हो रहा कि उक्त व्यक्ति के द्वारा प्रस्तावित मार्ग पर दिन दहाड़े अतिक्रमण कर के घर बनाया जा रहा है और जिले भर के प्रशाशनिक अधिकारी जान कर भी अनजान बने हुये है।
लोगों को कहते सुना जा रहा है कि अतिक्रमण कर घर बनाए जाने के लिए अच्छे खासे प्रशाशनिक अधिकारियों  का सह भी पाया जा सकता है बताया जा रहा की विगत दिवस नपा अनुपपुर के कुछ अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन करते हुये हो रहे अतिक्रमण को रोके जाने का प्रयास भी किया गया  लेकिन अतिक्रमण कारी के हौसले इतने बुलंद है कि उल्टा भला बुरा कहते हुये कलेक्टर साहब से बोलकर निलंबित कर देने की बात भी कह दिया गया ।मजे की बात तो यह है  की इस महंगाई की दुनिया मे  एक से एक दुखियारे गरीब पड़े है तो क्या जिला प्रशाशन के जिम्मेदार सब को मेहरबानी दिखाते हुये सब को नोकरी या अतिक्रमण का घर दे सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments