विधायक रामलाल ने दी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई
अनूपपुर (अंचलधारा) अमरकंटक ताप
विद्युत गृह
चचाई में
गुरुवार को
भाजपा ग्रामीण
मंडल अनूपपुर
की एक
दिवसीय कार्यशाला
विधायक राम
लाल रौतेल
के मुख्य
आतिथ्य व
मंडल अध्यक्ष
मनोज मिश्रा
की अध्यक्षता
एवं विधानसभा
प्रभारी मिथिलेश
पयासी, जिला
महामंत्री भूपेन्द्र सिंह और मंडल
प्रभारी आनंद
सराफ एवं
वरिष्ठ नेता
चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी के विशिष्ट
आतिथ्य में
संपन्न हुई,कार्यशाला का
मुख्य उद्देश्य
समय दानी
कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेना
व नव
नियुक्त पदाधिकारियों
आगमी कार्यों
की जानकारी
देने के
साथ कार्य
पद्धति से
अवगत कराना
था, मुख्य
अतिथि विधायक
राम लाल
रौतेल व
उपस्थित अतिथियों
ने भारत
माता एवं
पंडित दीनदयाल
उपाध्याय और
श्याम प्रसाद
मुखर्जी के
छाया चित्र
के समक्ष
माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर
कार्यशाला का शुभारंभ किया।कार्यशाला तीन
चरणों में
हुई, प्रथम
सत्र में
ग्रामीण मंडल
के सभी
नव नियुक्त
पदाधिकारियों से विधायक व अतिथियों
ने परिचय
प्राप्त किया।द्वितीय
सत्र में
समय दानी
कार्य कर्ताओं
ने अपने-अपने क्षेत्र
में भृमण
के दौरान
सामने आई
हरेक जानकारी
रखी जिस
पर उपस्थित
अतिथियों ने
उसका समाधान
बताया और
मतदान केन्द्रवार
बनाई गई
रणनीति सभी
के साथ
साझा की,अंतिम सत्र
में आगामी
कार्यों को
लेकर चर्चा
की गई।
घर पर नही
बैठने का
समय
कार्यशाला में बतौर
मुख्यातिथि उपस्थित रहे भाजपा प्रदेश
उपाध्यक्ष व विधायक राम लाल
रौतेल ने
पदाधिकारियों व कार्यर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि अब हम सब अधिक से अधिक समय अपने कार्यक्षेत्र में दें,सरकार की जन-कल्याणकारी योजना के बारे में आम जनो को बतायें,प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 सालों में हरेक वर्ग के हित व उसके उत्थान के लिये योजनाएं लागू करने के साथ मे उनका सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हुआ है,आज मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यों में सुमार करता है,गांव हो कस्बा हो या शहर सभी जगह विकास बोल रहा है,आवश्यकता है तो हमे सिर्फ उसके बारे में बताने की।उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र में जहां भी पानी की समस्याओं के बारे में जानकारी मिले या दिखाई पड़े आप तत्काल मुझे अवगत कराइये उसका समाधान होगा।आगे राम लाल रौतेल ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मिशन 2018 में पार्टी के लक्ष्य अबकी बार 200 के पार संगठन के द्वारा तैयार की गई रणनीति की पूर्ण जमकारी देते हुये आज से उसके क्रियान्वयन में डटने को कहा। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि विधानसभा प्रभारी मिथिलेश पयासी, जिला महामंत्री भूपेन्द्र सिंह और मंडल प्रभारी आनंद सराफ ने भी उपस्थित सभी जनों का मार्गदर्शन किया।
पदाधिकारियों व कार्यर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि अब हम सब अधिक से अधिक समय अपने कार्यक्षेत्र में दें,सरकार की जन-कल्याणकारी योजना के बारे में आम जनो को बतायें,प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 सालों में हरेक वर्ग के हित व उसके उत्थान के लिये योजनाएं लागू करने के साथ मे उनका सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हुआ है,आज मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यों में सुमार करता है,गांव हो कस्बा हो या शहर सभी जगह विकास बोल रहा है,आवश्यकता है तो हमे सिर्फ उसके बारे में बताने की।उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र में जहां भी पानी की समस्याओं के बारे में जानकारी मिले या दिखाई पड़े आप तत्काल मुझे अवगत कराइये उसका समाधान होगा।आगे राम लाल रौतेल ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मिशन 2018 में पार्टी के लक्ष्य अबकी बार 200 के पार संगठन के द्वारा तैयार की गई रणनीति की पूर्ण जमकारी देते हुये आज से उसके क्रियान्वयन में डटने को कहा। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि विधानसभा प्रभारी मिथिलेश पयासी, जिला महामंत्री भूपेन्द्र सिंह और मंडल प्रभारी आनंद सराफ ने भी उपस्थित सभी जनों का मार्गदर्शन किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यशाला प्रारम्भ के
पूर्व मंडल
महामंत्री मानेन्द्र सिंह ने तीनों
सत्रों के
विषयों से
पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अवगत
कराया।इसके साथ ही कार्य शाला
का सफल
संचालन भी महामंत्री मानेन्द्र
सिंह ने
किया। कार्यशाला
में मंडल
महामंत्री लालमणि शुक्ला,उपाध्यक्ष अरविंद
मिश्रा,राजेश
पटेल,खेमन
दास राठौर,प्रमोद यादव,विजय शुक्ला,ओमप्रकाश दहिया,अभिषेक सिंह,मंत्री श्रीमती
रुनिया बाई,
अभिषेक गौतम,ज्योति सोनी,कार्यालय मंत्री
रवि सिंह,मीडिया प्रभारी
न्यामुद्दीन अली उपस्थित रहे।
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
0 Comments