अनूपपुर (अंचलधारा)
युवा कांग्रेस शहडोल लोकसभा के महासचिव मंयक त्रिपाठी ने कृषि अवार्ड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिवराज सरकार को एक बार फिर से कृषि कर्मण अवार्ड से नवाजा गया है। जिस प्रदेश में लगातार किसान सूखे के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। जहॉ अपनी आवाज किसान उठाता है। तो उसे गोलियों से मार दिया जाता है। मंदसौर की घटना अभी तक किसी ने भूला भी नही पाई । जहां किसानों को अपनी मॉग रखनें को लेकर किस तरह खूनी शिवराज सरकार द्वारा 6 किसान को गोलियों से भून दिया गया। जहां एक तरफ किसान परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर है। किसानों को उनकी फसल , अनाज , समर्थन मूल्य से कम दर में मिल रहा है। किसानों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की दिल्ली में बैठी मोदी सरकार द्वारा भाजपा की शिवराज सरकार को लगातार 5 वी बार कृषि कर्मण अवार्ड से सम्मान देना उन किसानों के पीठ में चाकू मारने जैसा है। सरकार अवार्ड लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है। और किसान सूखे के कारण लाखों रुपए का नुकसान उठा रहा है। रोज कहीं न कही किसान आत्महत्या करनें को मजबूर है। भावांतर योजना बन रही है। किसानों की गले की फांस - सरकार भावांतर योजना के तहत किसानों को राहत देने की बात कहती है। लेकिन किसानों का उनकी फसल कर उचित समर्थन मूल्य न देकर बिचौलियों द्वारा मोटी रकम कमाई जा रहीं है। और किसान की लागत का पैसा भी नहीं पा रहा है। जिससे दुःखी होकर किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। अगर ऐसे ही किसानों की हालत सूखे प्रदेश होनें के बाद भी भाजपा सरकार अवार्ड लेती रहेगी तो प्रदेश में हर दिन किसान अपनें आप को छला महसूस कर आत्महत्या करते रहेगें।
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
0 Comments