Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सड़क पर आवारा पशु, हांका गैंग नदारद, जर्जर कांजी हाऊस


अनूपपुर (अंचलधारा) सड़को पर आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए नगर पालिका ने हांक गेंग बनाकर सड़को में घुम रहे मवेशियों को पकडने के लिए कौऊ केचर वाहन का उपयोग किया जाता था जिसके बाद उन्हे किरर के जंगलो में छोड़ा जाता रहा है लेकिन पिछले एक वर्ष से नगर पालिका द्वारा सड़को में घुम रहे आवारा पशुओ को पकडने में कोई दिलचस्पी नही ले रही है जिसके कारण व्यस्तम मार्गो में घुम रहे आवारा पशु लोगो के लिए परेशानी के साथ ही दुर्घटना का कारण भी बन रहे है। नगर पालिका की उदासीनता व अव्यवस्थाओं के कारण जहां पूरे नगर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, सड़को में फैली गंदगी, बिना साफ-सफाई के कारण नालिया का जाम, अवारा पशुओ का डेरा, नपा कार्यालय के बगल से बने प्रसाधन की जर्जर हालत, बस स्टैण्ड की सफाई व्यवस्था के साथ ही वर्किग शेड में यात्रियों को हो रही असुविधा परेशानी का कारण बने हुए है. इसके साथ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक १ सामतपुर में बने कॉजी हाऊस की स्थिति भी जर्जर हो चली है। अव्यवस्थाओं के कारण यहां पर एक कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी जो आवारा पशुओं के साथ ही आसपास के क्षेत्रो में किसानो की फसलो को बर्बाद कर रहे पालतू जानवरों को यहां पर बंद किया जाता था और पशु मालिको से जुर्नाना लगाकर पशुओं को छोड़ा जाता है. लेकिन किसानो की फसल बरबाद करने के बाद जब किसानो ने इन जानवारो को कॉजी हाऊस लाया जाता है लेकिन अव्यवस्था तथा बिना किसी देखरेख के पशुओ अंदर तो कर दिया जाता है। जहां पशु मालिक स्वयं कांजी हाउस पहुंच पशुओं को बिना जुर्माना दिए ही निकाल कर ले जाते है. यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टैण्ड में बनाए गए प्रतिक्षालय के पास से निकलने वाली नालियां भी महीनो से जाम की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण बस स्टैण्ड में परिसर में नाली का पानी बहने लगता है. साफ-सफाई न होने के कारण यहां पर यात्रियों को बदबू से भी परेशान होना पड़ता है. 
इसके साथ ही प्रसाधन केन्द्र की जर्जर हालत तथा बिना सफाई के यात्रियों को मजबूरन का उपयोग

करना पड़ता है. नगर में कचरा संग्रहण के लिए हर वार्डो में कचरा संग्रहण के लिए कचरा घर का निर्माण कराया गया था जो आज की स्थिति में जर्जर हो चुके है वहीं वार्डो में निवास करने वाले लोगो ने अपने घरो का कचरा इसमें संग्रहण तो कर दिया जाता है लेकिन नगरपालिका द्वारा समय-समय पर इन कचरा घरो से नही उठाया जा रहा है. वहीं नगर में बने लगभग २५ कचरे घर आज पूरी तरह जर्जर हालत में है जहां सफाई के अभाव में बदबू मार लोगो को परेशानी कर रही है. बस स्टेण्ड में बने वर्किग शेड जहां यात्री अपने बसों का इंतजार करते देखे जाते है जहां की बदहाल व्यवस्था की किसी से छिपी नही है, इस वर्गिक शेड में फैली गंदगी के बीच मजबूरन यात्री बस का इंतजार करने को मजबूर है लेकिन नगर पालिका के उदासीनता के कारण यात्रियों को भी सुविधाएं नही मिल पा रही है। इसके साथ बस स्टेण्ड परिसर में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है जहां पर बस स्टैण्ड परिसर के बीचो बीच दुकानदार ही कचरे को एकत्रित कर खुले में फेंक देते है. पूरे देश में स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर नगर सहित ग्रामीणो को जागरूक कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नगर पालिका अनूपपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता के कारण नगर की सड़को पर जगह-जगह गंदगी का आलम है वहीं कई वार्ड ऐसे है जहां कई दिनो से सफाई नही हुई जो नपा की उदासीनता को उजागर करती है।

                                                           अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी




Post a Comment

0 Comments