Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

हर-हर महादेव एवं हर-हर नर्मदे से गूंज उठा अमरकंटक अमरकंटक में मेले में उमड़ा जन सैलाब


अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
पवित्र नगरी एवं मॉं नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में आयोजित 8 दिवसीय महाशिवरात्रि मेला विगत 11 फरवरी से निरन्तर जारी है, जो 18 फरवरी तक संचालित रहेगा। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव, प्रभारी कलेक्टर श्री के.व्ही.एस. चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील जैन, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पनाड़िया द्वारा मेले का आज विधिवत् शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अमरकंटक के उपाध्यक्ष श्री राम गोपाल तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के., अति. पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा, नगर परिषद अमरकंटक के पार्षद श्रीमती कविता सिंह, श्री हनुमान दास, श्री समीर मानिकपुरी, श्री रोषन पनारिया, श्रीमती श्यामकली परस्ते, श्री कृष्ण कुमार महोबिया श्रीमती सुरूचि, श्रीमती बन्दना मिश्रा, श्रीमती रेखा द्विवेदी, श्रीमती उमाषान्ति, श्रीमती कुषुमकली, श्रीमती मालती, श्री लोकेष्वर केवट ,श्री राजकुमार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक श्री सुरेन्द्र सिंह उइके, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पसान श्री अजय श्रीवास्तव, एसडीओपी श्री मलखान सिंह, श्री आर्मो सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा पत्रकार उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह ने कहा कि मॉं नर्मदा का यह उद्गम स्थल देश में ही नहीं, विदेशों में भी पर्यटक स्थल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। यही वजह है कि इस मेले में प्रदेश के विभिन्न प्रांतों मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात तथा पड़ोसी प्रदेश छत्तीसगढ़ से भारी संख्या में दर्शनार्थी, श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं। यह मेला मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के आदिवासी लोक परम्पराओं का संगम है। मेले से जहॉं मध्यप्रदेश के शहडोल, अनूपपुर, मण्डला, डिण्डौरी आदि जिलों के लोगों को अपने जरूरत की सामग्री खरीदने तथा सांस्कृतिक जुड़ाव के अवसर प्राप्त होते हैं। वहीं मेले के माध्यम से लोक कलाकारों को मंच भी मिलता है।
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर देश एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों के साथ ही स्थानीय श्रृद्धालुओं एवं पर्यटकों ने भी भाग लिया। प्रातःकाल से ही नर्मदा नदी के तट पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान कर मां नर्मदा एवं शिवमंदिरों में पूजा-अर्चना की। पूरे अमरकंटक नगर में हर-हर महादेव एवं नर्मदा मैया की जय जैसे नारे एवं पूजा-पाठ तथा विभिन्न आश्रमों में भण्डारों का आयोजन किया जा रहा था।  
प्रशासन द्वारा मेला स्थल में यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न व्यवस्थाएं की गईं थीं।
आयुक्त शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव, प्रभारी कलेक्टर श्री के.व्ही.एस. चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील जैन ने पवित्र नगरी अमरकंटक में आयोजित मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा, तहसीलदार पुष्पराजगढ़ मेला प्रांगण का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेकर तैनात अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। पवित्र नगरी अमरकंटक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, दुकानदारों एवं पर्यटकों को असुविधा नही हो, इसका प्रशासन द्वारा पूरा ध्यान रखा गया था। पवित्रनगरी को पॉलीथन मुक्त बनाने हेतु नगर पंचायत एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा जहां लोगों को जन जागरुक किया जा रहा था , वहीं फ्लैक्सी एवं पंपलेट के माध्यम से लोगों से नदी में साबुन लगाकर स्नान नहीं करने , भोजन पकाने के लिए लकड़ी का उपयोग नहीं करने, शौच का कार्य नियत स्थान पर ही करने की समझाइश दी जा रही थी। इसके साथ ही अमरकंटक आने वाले वाहनों पर पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने तथा साफ-सफाई रखने से संबंधित प्रचार सामग्री चिपकाने के साथ ही प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाई गयी थीं समय-समय पर दुकानों की जांच भी की जा रही थी।
 मेले में विभिन्न मार्गों से आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। नर्मदा मंदिर के आसपास एवं प्रांगण में भीड़ नियंत्रण करने तथा दर्शनार्थियों को सुविधापूर्वक दर्शन का अवसर उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त सबल के प्रशिक्षु तथा ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों एवं कोटवारों की भी ड्यिटी लगाई गई है। मेला स्थल में नगर पंचायत कार्यालय के पास पुलिस कन्ट्रोल रूम, मेला अधिकारी कन्ट्रोल रूम आदि की व्यवस्था की गई थी। तीर्थयात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु ड्रॉप गेट लगाए गए थे।

Post a Comment

0 Comments