Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आईजीएनटीयू के 13 टूरिज्म मैनेजमेंट छात्रों को शानदार पैकेज पर नौकरियां


सबसे अधिक 1.80 लाख रूपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर दो छात्रों का चयन हुआ
अनूपपुर हिमांशू बियानी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग के 13 छात्रों को प्रमुख कंपनियों ने शानदार पैकेज पर नौकरियां प्रदान की हैं। अधिकांश छात्रों को यह अवसर दिल्ली स्थित कंपनियों की ओर से प्रदान किया गया है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत हैं। इस प्रकार विभाग ने सभी छात्रों के लिए नौकरी सुनिश्चित कर 100 प्रतिशत प्लेसमेंट प्रदान किया है।
विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि विभाग के 15 में से 13 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए स्वयं का पंजीकरण कराया था जिनमें सभी को किसी किसी कंपनी में नौकरी मिल गई है। इसमें सबसे अधिक 1.80 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ग्लिंप्सिज हॉलीडेज की और से सुनील कुमार साहू और अरेबियन नाइट्स टूर्स की ओर से अब्दुल वाहिद को दिया गया है। इनके अतिरिक्त जेनियम हॉलीडेज की ओर से रेखा सिंह राठौड़, पूजा गुप्ता और अतीका जबी को, ग्रीट हॉलीडेज की ओर से पंच बहादुर सिंह, लवली साहू, दिव्या भारती, चाजेश धुर्वे और रिचुअल हॉलीडेज की ओर से प्रियंका महतो, नीरज कुमार वर्मा, कमलेश्वरी धुर्वे, देवेंद्र कुमार परस्ते को ऑफर दिए गए हैं। इनमें से अधिकांश छात्र आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के हैं, जिनके अभिभावकों ने उन्हें निरंतर प्रोत्साहित कर सफल बनने में अहम योगदान दिया।
इन सभी छात्रों को शुक्रवार को समारोहपूर्वक कुलपति प्रो. टी.वी कटटीमनी ने अपाइंटमेंट लेटर प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से कैंपस से कॉरपोरेट तक की यात्रा में अर्जित किए गए ज्ञान का व्यावहारिक उपयोग कर इंडस्ट्री में स्वयं की अलग पहचान बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सफलता सिर्फ मेहनत के पथ पर अग्रसर होकर ही प्राप्त की जा सकती है इसके लिए कोई और शॉर्टकट नहीं है।
कार्यक्रम में प्रो. एस.एस. भदौरिया, प्रो. संपदा कुमार स्वाइन, प्रो. एस.के. बराल, रोहित रविंद्र बोरलिकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र उपस्थित थे। धन्यवाद डॉ. ज्ञानेंद्र जौहरी ने दिया।

Post a Comment

0 Comments