अनूपपुर अंचलधारा
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीब कल्याण वर्ष एजेण्डा के तहत प्रदेश के ४९ जिला मुख्यालयों में नगरीय प्रशासन के सहयोग से नगरीय क्षेत्रों में कार्य,व्यवसाय एवं रोजगार की तलाश में आने वाले गरीब परिवारों को ५ रुपए थाली पौष्टिक भोजन की अभिनव दीनदयाल अंत्योदय रसोईं योजना का शुभारंभ गुरुवार को शाम ६:३० बजे किया गया. रसोईं में गरीब परिवारों को दोपहर ३ बजे तक ५ रुपए प्रति थाली पौष्टिक भोजन मिलेगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में दीनदयाल रसोईं का उद्घाटन किया व प्रदेश के ४९ जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम को लाईव प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया. जिला मुख्यालय के बस स्टैण्ड परिसर में पंडित दीनदयाल रसोईं योजना का शुभारंभ कलेक्टर अजय शर्मा,नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, एसडीएम अनूपपुर प्रवीण फुलपगारे,सामाजिक कार्यकर्ता शंकर प्रसाद शर्मा,शिवकुमार गुप्ता,श्रीमती विद्या शर्मा एवं स्वयंसेवी संस्थानों के पदाधिकारी, नागरिक, पत्रकारों की उपस्थिति में किया गया. मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर अतिथियों ने रसोईं घर का फीता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि गरीबों की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरु की जा रही रसोईं में अनूपपुर जिले के नागरिक सहयोग प्रदान करें. जिससे कार्य, व्यवसाय एवं रोजगार की तलाश में आने वाले गरीब परिवारों को सस्ते दर पर पौष्टिक भोजन भरपेट मिल सके. आपने नगरपालिका से इस कार्य के लिए सहयोग प्राप्त करने व जरूरतों को ध्यान में रखकर दानदाताओं से सम्पर्क करने की बात कही. आपने कहा कि रसोईं घर के संचालन के लिए आवश्यक संसाधनों की वृद्घि के भी प्रयास किए जाएंगे. नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने नगरवासियों से इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने एवं जन सहयोग की मिशाल कायम करने की अपील की. श्री राठौर ने कहा कि रसोईं में स्वच्छता,भोजन की गुणवत्ता एवं आवश्यक व्यवस्था में नगरपालिका विशेष ध्यान देगी. बस स्टैण्ड में ५ रुपए थाली भोजन की व्यवस्था का दायित्व मातृ शक्ति संघ ने लिया है. आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्था में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल, उपयंत्री सुश्री दीक्षा तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक डी.एन.मिश्रा,श्रीमती शशि तिवारी, अभिलाष त्रिपाठी, आरती त्रिपाठी, अधिवक्ता आदि ने सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम का सफल संचालन जिला पंचायत पीआरओ अमित श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर कलेक्टर सहित सभी ने भोजन का आनंद लिया.
0 Comments