Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आदिवासी परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे ग्राम बम्हनी के बैगान मोहल्ला में पानी की समस्या बरकरार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी के बैगान मोहल्ला में पानी की समस्या है।यहां नल जल योजना के तहत पेयजल हेतु शासकीय ट्यूबवेल (बोर) स्थापित किया गया था जिसके पानी से पूरे बैगा आदिवासियों को पाइप लाइन के माध्यम से पानी की आवश्यकता पूरी होती है। उक्त शासकीय ट्यूबवेल पिछले दो माह से बिगड़ा है लेकिन ट्यूबवेल में आई खराबी को दूर करने ग्राम पंचायत स्तर पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ट्यूबवेल बिगड़ने से यहां रहने वाले आदिवासी परिवारों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। शासन की प्राथमिकता वाली जाति आदिवासियों को पानी जैसी बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई में भी आवेदन दिया जा चुका है पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।
                 जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बम्हनी में कुल 20 वार्ड हैं। पंचायत अंतर्गत 8 वार्ड वाले बैगान टोला जांच के बाद ही लगभग 300 है यहां की पेयजल समस्या से आदिवासी परिवार के लोग परेशान हैं।पंचायत में नल जल योजना संचालित है जिसके संचालन का जिम्मा ग्राम पंचायत के ऊपर है। पंचायत द्वारा जगह-जगह ट्यूबवेल कराया गया है जिसके जरिए पाइपलाइन द्वारा लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जाता है। इस भीषण गर्मी के दौर में बैगान टोला में पंचायत की लापरवाही से पानी का घोर संकट बना हुआ है। गांव के तीरथ बैगा ने बताया कि ट्यूबवेल का मोटर जाम हो गया है जिसे बाहर निकाल कर सुधार कराया जाना जरूरी है जिससे खराबी की वास्तविक स्थिति का आकलन हो पाएगा और पानी की समस्या हल हो पाएगी लेकिन ग्राम पंचायत ध्यान नहीं दे रही है। सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सभी को कहा जा चुका है। गांव में करीब 4 हैंडपंप भी हैं लेकिन इनका पानी पीने योग्य नहीं है, लिहाजा ग्रामीणों को रोजाना बस्ती से डेढ़ किलोमीटर दूर छिल्पा रोड के पास स्थित ट्यूबवेल में पानी लेने के लिए जाना पड़ता है। पानी के लिए लोग सुबह से भटकने लगते हैं इस तेज गर्मी के दिनों में पंचायत का बैगान टोला आदिवासी मोहल्ला पेयजल समस्या से प्रभावित है। नल जल योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जल जीवन मिशन शासन की इस गांव में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। जिला प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद पानी की समस्या दूर नहीं हो पा रही है।मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में यहां के लोगों ने पानी की समस्या दूर करने आवेदन दिया गया था जनसुनवाई कलेक्टर और अपर कलेक्टर जिला पंचायत के माध्यम से सुनी गई थी और जल्द समस्या निवारण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त भी किया गया था लेकिन जनसुनवाई भी ग्रामीणों के लिए ढकोसला साबित हुई। बुधवार को कुछ लोग यहां बिगड़े ट्यूबेल को देखने पहुंचे इसके बाद 6 दिन बीत गए लेकिन पानी की समस्या दूर करने कोई प्रयास नहीं किया गया और लोग अब भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments