Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

संबल 2.0 योजना एवं पोर्टल का हुआ शुभारंभ जिले के 139 हितग्राहियों को मिला 3 करोड़ 12 लाख का हितलाभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) संबल योजना गरीबों के लिए संबल है जितने भी गरीब भाई बहन हैं उन सबको मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 मे जोड़ेंगे।दरिद्र ही हमारा नारायण है सरकार के खजाने पर पहला अधिकार गरीब का है।
            उक्त आशय के भावपूर्ण उदगार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से संबल 2.0 योजना एवं पोर्टल का शुभारंभ तथा सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता योजना के 27 हजार 18 प्रकरणों में हितग्राहियों को 575,39 करोड़ की राशि का अंतरण करते हुए व्यक्त किए।इस अवसर पर मध्यप्रदेश के श्रम मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर तथा श्रम आयुक्त व विभागीय अधिकारी उपस्थिति थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहडोल ,पन्ना, मंदसौर ,सिंगरौली के हितग्राहियों से सीधा संवाद करते हुए परिवार के हाल-चाल जाने तथा शासकीय योजना के लाभ के संबंध में भी जानकारी हितग्राहियों से सीधे तौर पर जानी हितग्राहियों ने भी मुख्यमंत्री से खुलकर चर्चा की तथा शासकीय योजनाओं से प्राप्त हितलाभ की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल  का लाभ प्रत्येक पात्रताधारियों को दिया जाएगा योजना में पंजीयन से वंचित रह गए पात्र हितग्राहियों को जोड़ने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा रहा है उन्होंने सभी पात्रताधारियों से आवेदन कर योजना में पंजीयन कराने की अपील की।उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी संबल योजना के पात्रता धारियों को आवेदन करने में मदद करने का आवाहन किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना के माध्यम से गरीबों को लाभान्वित कर उनके कठिन समय में संबल देने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना के माध्यम से अब गरीब महिलाओं को बच्चे को जन्म देने के बाद आराम रहे इसलिए आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है।उन्होंने कहा कि बेटा-बेटियों की पढ़ाई यूनिफॉर्म पठन-पाठन सामग्री साइकल तथा मेधावी विद्यार्थियों की फीस भरने का काम भी अब सरकार संबल योजना के माध्यम से करेगी।उन्होंने कहा कि संबल योजना न्याय देगी उनके विकास और प्रगति की राह रुकेगी नहीं ऐसे मेधावी छात्र आगे बढ़ेंगे संबल योजना मे बीमारी में इलाज की व्यवस्था, कन्याओं के विवाह में आर्थिक मदद देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अब संबल योजना में हितग्राही हितलाभ प्राप्त करने के लिए 180 दिन तक आवेदन कर सकता है पहले यह सीमा 90 दिवस की थी उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह स्वयं पोर्टल के माध्यम से संबल योजना के लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे।उन्होंने बताया कि श्रम विभाग द्वारा प्रदेश में 4 श्रमोदय विद्यालय का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवम मध्यप्रदेश भवन एवम अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अनुग्रह सहायता वितरण कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के कुल 139 हितग्राहियों को 3 करोड़ 12 लाख राशि की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खाते में अंतरित की गई। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा हितग्राहियों को हितलाभ प्रतीकात्मक रूप से वितरित किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा श्रम निरीक्षक सुश्री स्नेहा जायसवाल व हितग्राहियों की उपस्थिति में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को देखा एवं सुना गया।

Post a Comment

0 Comments