Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कांग्रेस पार्टी के लोग बिना फोरम में आए अपनी बातों को सार्वजनिक ना करें अन्यथा होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशानुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अनूपपुर जिले के लिए नियुक्त डीआरओ. इरशाद हुसैन एवं जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्त कांग्रेस जनों, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों, वरिष्ठ कांग्रेस जनों,ब्लॉक अध्यक्ष गण सहित कांग्रेस समर्थित सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की है कि प्रायः देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस के लोग अपनी बात पार्टी फोरम में न कहकर व्हाट्सएप, फेसबुक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्र-पत्रिकाओं एवं दैनिक पेपरों के माध्यम से अपनी बातों को प्रकाशित कराया जा रहा है।आपसी विवादों को पार्टी से जोड़कर कांग्रेस पार्टी की छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है जो अनुशासनहीनता कि श्रेणी में आता है।डीआरओ. इरशाद हुसैन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल  सिंह मार्को ने सभी कांग्रेस जनों को निर्देशित किया है कि किसी प्रकार की कोई बात हो तो पहले पार्टी फोरम में आकर चर्चा किया जाना अति आवश्यक है। नेताओं ने कहा कि किसी भी हालात में पार्टी फोरम में आए बिना किसी भी तरह की बात को सार्वजनिक करना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments