Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हितग्राहियों को किया जा रहा लाभान्वित पात्र हितग्राहियों से लाभ उठाने अपील

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के कोतमा विकासखण्ड के गोहन्ड्रा,ठोड़हा,अनूपपुर विकासखण्ड के छोहरी,तितरीपोंड़ी,जैतहरी विकासखण्ड के रक्शा,मझगवां तथा पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के खरसोल व पड़मनिया में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हितग्राहियों के आवेदन फार्म जमा कराए गए तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से जनसमुदाय को जागरूक करते हुए जानकारी प्रदाय की गई। 
             शिविर में शासन की योजनाओं उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा अपना अनुभव साझा करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 
            शिविर में जनप्रतिनिधिगणों द्वारा जन समुदाय को संबोधित करते हुए केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्तियों से लाभ लेने की अपील की गई।शिविर स्थलों पर विभागीय योजनाओं के पात्र हितग्राहयों को हितलाभ प्रदान किए गए। 

विकसित भारत संकल्प 
यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
 
जिले के चारों विकासखण्डों में संचालित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा परम्परागत रूप से स्वागत किया गया।इस अवसर पर स्थानीय परम्परा के सांस्कृतिक आयोजन भी सम्पन्न हुए। 

इन योजनाओं के शत-प्रतिशत 
सेचुरेशन के लिए किया जा रहा कार्य


विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्‍वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाईल हेल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि को शामिल किया गया है। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्‍वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत अभियान शहरी, उज्ज्वला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना,सौभाग्य योजना,डिजिटल भुगतान अधोसंरचना आदि का यात्रा के दौरान हितलाभ हितग्राहियों को दिलाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा 
के तहत आज का कार्यक्रम 


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बताया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जनपदवार निर्धारित रूट अनुसार 17 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक आयोजन के तारतम्‍य में 19 दिसम्‍बर को जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत परासी तथा लतार, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत धनगवां पश्चिमी तथा बिजौड़ी, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत विचारपुर तथा निगवानी, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत मिट्ठूमहुआ तथा धुराधर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी एवं शिविर का आयोजन संबंधित ग्राम पंचायत परिसर में किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments