Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विश्ववि.के आसपास के विभिन्न स्थानों पर चलाया गया जागरूकता अभियान

 

विकास और प्रवीण 
पीएचडी शोधार्थी ने किया समन्वय 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के आसपास के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। 
        कार्यक्रम का निर्देशन समाज कार्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. कृष्णमणि भगवती ने किया।इस आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य, एड्स विषय पर समुदाय में तथा विशेषकर स्कूली बच्चों को संवेदनशील बनाना था। मां शारदा कन्या विद्यापीठ, पोडकी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोडकी, माध्यमिक विद्यालय पोडकी तथा विश्वविद्यालय परिसर में एमएसडब्लू  के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा विभिन्न आयोजन किया गया।छात्रों को एचआईवी/एड्स, इसके संचरण के तरीकों और निवारक उपायों के बारे में शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था।इस पहल पर स्कूली बच्चों, शिक्षकों और समुदाय के युवाओं से सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ मिलीं।
                               समाज कार्य विभाग की नशा मुक्ति, मासिक धर्म स्वच्छता और प्रौद्योगिकी के प्रतिकूल प्रभावों जैसी सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर कार्य करने के लिए विभाग समाज के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्ध है। 
      इस तरह के कार्यक्रम को डॉ. कृष्णमणि भगवती द्वारा स्थापित उद्गम समूह के नुक्कड़ नाटक टीम के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाता है।समाज कार्य विभागाध्यक्ष प्रो. रंजू हासिनी साहू ने समाज कार्य विभाग के सेवा और समर्पण की सराहना किया साथ ही उन्होंने टीम को बधाई दी।विकास चंदेल और प्रवीण कुमार पीएचडी शोधार्थी द्वारा विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम का समन्वय किया गया। 
     एमएसडब्ल्यू छात्रों ने जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर, ऑडियो-विज़ुअल प्रस्तुतियों, समूह और व्यक्तिगत परिचर्चा सहित विभिन्न संचार विधियों को नियोजित किया।फीडबैक और प्रश्न-उत्तर सत्र ने सहभागिता को समृद्ध किया।इस जानकारीपूर्ण कार्यक्रम से लगभग 600 से अधिक छात्र प्रतिभागियों को लाभ हुआ।कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में स्थानीय आदिवासी समुदायों को जागरूक करने और शिक्षा के महत्व पर जोर देने हेतू विभाग के प्रयासों की सराहना किया गया।

Post a Comment

0 Comments