प्रातः 7 बजे से
शाम 6 बजे तक होगा मतदान
अनूपपुर (ब्यूरो) 5 वर्षों के लिए अनूपपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर,कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ के भावी विधायकों का फैसला अनूपपुर जिले के 5 लाख 29 हजार 156 मतदाता अपने मतदान का उपयोग कर 3 दिसंबर तक के लिए फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे। 3 दिसंबर को इबीएम के खुलते ही कुछ ही घंटे में परिणाम जनता की पटल पर होंगे और अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों का ऐलान हो जाएगा।अनूपपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर, 86 कोतमा एवं 88 पुष्पराजगढ़ में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और उनके चुनाव चिन्ह की जानकारी इस प्रकार है-
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
87-अनूपपुर (अ.ज.जा.)
कुल प्रत्याशी संख्या 5
87-अनूपपुर (अ.ज.जा.)
कुल प्रत्याशी संख्या 5
बिसाहूलाल सिंह-भाजपा,चुनाव चिन्ह- कमल,रमेश सिंह- कांग्रेस,चुनाव चिन्ह- हाथ,सुदामा सिंह-बसपा,चुनाव चिन्ह- हाथी,गुंजान सिंह-निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- बाल्टी,राजेंद्र प्रसाद कोल-आजाद समाज पार्टी,चुनाव चिन्ह- केतली।
विधानसभा निर्वाचन
क्षेत्र 86-कोतमा-
कुल प्रत्याशी संख्या 15
क्षेत्र 86-कोतमा-
कुल प्रत्याशी संख्या 15
दिलीप जायसवाल-भाजपा,चुनाव चिन्ह- कमल,सुनील सराफ-कांग्रेस,चुनाव चिन्ह- हाथ,कालीचरण चौधरी-बहुजन गोंडवाना पार्टी,चुनाव चिन्ह- आरी,गिरीश कुमार तिवारी- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी,चुनाव चिन्ह- बांसुरी,निर्मला प्रजापति-पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया,चुनाव चिन्ह- स्कूल का बस्ता,मदरू चौधरी- निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- गैस सिलेंडर, विनोद सिंह-सपा,चुनाव चिन्ह- साइकिल,सीमा केवट- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी,चुनाव चिन्ह- एयर कंडीशनर, अभयानंद बाबा जी- निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- बल्लेबाज, दिनेश लहरे-निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- कांच का गिलास, मोहम्मद अनवर-निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- गन्ना किसान, रामपाल साहू-निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- हारमोनियम,
साहस राम केवट-निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- आदमी व पाल युक्त नौका,हीरावती मेहरा-निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- चारपाई।
साहस राम केवट-निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- आदमी व पाल युक्त नौका,हीरावती मेहरा-निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- चारपाई।
विधानसभा क्षेत्र
पुष्पराजगढ़- 88
कुल प्रत्याशी संख्या 11
पुष्पराजगढ़- 88
कुल प्रत्याशी संख्या 11
फुंदेलाल सिंह मार्को-कांग्रेस,चुनाव चिन्ह- हाथ, रमेश सिंह-कम्युनिस्ट पार्टी,चुनाव चिन्ह- हथोड़ा हसिया और सितारा,हीरा सिंह श्याम-भाजपा,चुनाव चिन्ह- कमल,अनिल सिंह धुर्वे-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी,चुनाव चिन्ह- आरी,अमित कुमार पड़वार-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी,चुनाव चिन्ह- बांसुरी,अमृतलाल सोनवानी-विंध्य जनता पार्टी,चुनाव चिन्ह- गन्ना किसान,अभिजीत सिंह-निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- ब्लैक बोर्ड,छोटे-निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- ऑटो रिक्शा,नर्मदा सिंह-निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- फुटबॉल,लम्मू सिंह- निर्दलीय, चुनाव चिन्ह- टेलीफोन,ललित कुमार संत-निर्दलीय,चुनाव चिन्ह- फूलगोभी।
पिछले चुनाव
परिणाम एक नजर में
परिणाम एक नजर में
अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने के कारण भारतीय जनता पार्टी से बिसाहूलाल सिंह विजई रहे।जबकि पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के फुंदेलाल सिंह मार्को,एवं कोतमा से कांग्रेस के सुनील सराफ विजय प्रत्याशी घोषित किए गए थे।
विधानसभा 2023 की चुनाव में भी प्रमुख मुकाबला भाजपा एवं कांग्रेस के मध्य ही नजर आ रहा है।
मध्यप्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान आज 17 नवम्बर 2023 को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के दिशानिर्देश में जिले में निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए अनूपपुर,कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
जिले में 5 लाख 29 हजार
156 मतदाता करेंगे मतदान
विधानसभा 2023 की चुनाव में भी प्रमुख मुकाबला भाजपा एवं कांग्रेस के मध्य ही नजर आ रहा है।
मध्यप्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान आज 17 नवम्बर 2023 को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के दिशानिर्देश में जिले में निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए अनूपपुर,कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
जिले में 5 लाख 29 हजार
156 मतदाता करेंगे मतदान
अनूपपुर जिले में 5 लाख 29 हजार 156 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,जिनमें 2 लाख 66 हजार 291 पुरुष तथा 2 लाख 62 हजार 855 महिला मतदाता तथा 10 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं।
86-कोतमा विधानसभा क्षेत्र
1 लाख 50 हजार 365 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जिनमें 75 हजार 907 पुरुष तथा 74 हजार 452 महिला मतदाता तथा 6 अन्य मतदाता शामिल हैं।
87-अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र
1 लाख 78 हजार 311 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जिनमें 90 हजार 275 पुरुष तथा 88 हजार 33 महिला मतदाता तथा 3 अन्य मतदाता शामिल हैं।
88-पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र
2 लाख 480 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जिनमें 1 लाख 109 पुरुष तथा 1 लाख 370 महिला मतदाता तथा 1 अन्य मतदाता शामिल हैं।
जिले में बनाए गए 699 मतदान केन्द्र
3072 मतदान कार्मिकों की तैनातगी
3072 मतदान कार्मिकों की तैनातगी
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 699 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।जिनमें पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 के रूप में 3072 मतदान कार्मिक तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त रूप से मतदान दल का 10 प्रतिशत रिजर्व दल के रूप में मतदान कार्मिकों की भी ड्यिूटी लगाई गई है।
जिले में बनाए गए 26
आदर्श मतदान केन्द्र
आदर्श मतदान केन्द्र
जिले में 26 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।जानकारी के मुताबिक 86-कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 5, 87-अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 तथा 88-पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
45 पूर्ण महिला
प्रबंधकीय बूथ
प्रबंधकीय बूथ
विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दिवस पर जिले में 45 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं।जिनमें 86-कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 15, 87-अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 20 तथा 88-पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं।
235 मतदान केन्द्रों में
2 महिला प्रबंधकीय बूथ
2 महिला प्रबंधकीय बूथ
विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दिवस पर जिले में 235 मतदान केन्द्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था की गई है। जिनमें 86-कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 45, 87-अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 100 तथा 88-पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 90 मतदान केन्द्रों में दो महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था की गई है।
70 सेक्टर अधिकारियों
की कि गई नियुक्ति
70 सेक्टर अधिकारियों
की कि गई नियुक्ति
निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 70 सेक्टर बनाए गए हैं।जिनमें 70 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस मोबाइल पार्टी की भी तैनातगी की गई है। 86-कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 18 सेक्टरों में 18 सेक्टर अधिकारी, 87-अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22 सेक्टरों में 22 सेक्टर अधिकारी तथा 88-पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 30 सेक्टरों में 30 सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं।
सुरक्षा बल की
रहेगी सख्त व्यवस्था
रहेगी सख्त व्यवस्था
विधानसभा निर्वाचन 2023 में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की सख्त व्यवस्था रहेगी।जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी मतदान केन्द्र स्तर पर सुरक्षा बलों की सख्त व्यवस्था की गई है। 70 निर्वाचन सेक्टरों में सेक्टर अधिकारियों के साथ 2 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन की शुचिता को बनाए रखने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की 10 कम्पनियां जिले में तैनात की गई है। 620 बिहार पुलिस के जवान भी जिले की सुरक्षा की कमान संभालेंगे।निर्वाचन के दौरान कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बल के साथ ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) थाना स्तर पर बनाई गई है। कन्ट्रोल रूम स्थापित कर विशेष सुरक्षा दस्ता तैनात किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों का सतत् भ्रमण कर चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। जिले में बनाए गए 699 मतदान केन्द्रो में विशेष पुलिस अधिकारियों की तैनातगी की गई है। एसएसटी में 27 व एफएसटी में 9 पुलिस अधिकारी की ड्यिूटी सुनिश्चित की गई है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में
निगरानी होगी सख्त
निगरानी होगी सख्त
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रख सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाए गए चेकपोस्ट में विशेष निगरानी और जांच की कार्यवाही की जाएगी।सभी वाहनों की जांच तैनात अमले द्वारा की जाएगी। सभी चेकपोस्टों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।
0 Comments