(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संभाग की एकमात्र सामान्य सीट कोतमा विधानसभा क्षेत्र पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। जिसके लिए कांग्रेस में दावेदारों की लंबी लिस्ट है।लेकिन कोतमा विधानसभा क्षेत्र में एक लंबे समय से गांव-गांव, कस्बा-कस्बा,टोला-टोला जाकर कांग्रेस के घोषणा पत्र को प्रचारित-प्रसारित करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने में जिला पंचायत अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र नाथ सिंह ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा।तमाम सर्वे रिपोर्ट के आधार पर उनका नाम कांग्रेस सूची में शामिल कर लिया गया।एवं बताया जाता है कि कांग्रेस के वचन पत्र घोषणा के बाद कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की घोषणा कभी भी हो सकती है।जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र नाथ सिंह का नाम भी सबसे ऊपर बताया जा रहा है।इसके साथ ही पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल के साथ ही वर्तमान विधायक सुनील सराफ के नाम पर भी पार्टी फैसला ले सकती है।
अब सभी की निगाहें कोतमा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की और लगी हुई है।संभावना है कि आजकल में प्रत्याशी की घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति कर देगी।भाजपा ने अपने पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल को यहां से प्रत्याशी बनाया है।
अब सभी की निगाहें कोतमा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की और लगी हुई है।संभावना है कि आजकल में प्रत्याशी की घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति कर देगी।भाजपा ने अपने पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल को यहां से प्रत्याशी बनाया है।
0 Comments