Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिपं.अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह एक्शन मूड में बंद पड़ी नल-जल योजनाओं पर अधिकारियों को लगाई फटकार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में शासन ने लाखों करोडो रुपए खर्च किये ताकि आम जनता को घर में ही पानी आसानी से मिल सके।लेकिन योजना धरातल पर सिर्फ कागजों में दौड़ते हुए नजर आई।
             इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब अनूपपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत अमगवा पहुंची।जहां पर ग्रामीणों ने नल जल योजना की हकीकत बताई की ग्राम पंचायत में विगत 2 वर्ष से जल जीवन मिशन के नल जल योजना का कार्य शुरू हुआ लेकिन आज तक उनके घरों में पानी नहीं पहुंचा। मौके से ही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी  विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली गई जहां पर विभाग के द्वारा संतोष जनक जवाब न देने पर  जमकर फटकार लगाई और गांव में दौरा कर  ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने की बात कही।

कई गांव में योजना 
धरातल पर नहीं


जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने बताया कि उन्होंने हाल ही में कई ग्राम का दौरा किया जहां पर विगत दो वर्षों से ग्रामीणों के घरों पर मात्र नल कनेक्शन कर दिया गया, उनके यहां कभी नलो मे पानी नहीं आया।qकहीं पर यह भी शिकायत मिलती है कि गुणवत्ता विहीन कार्यों के कारण  योजना शुरू होने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। शासन के लाखों रुपए खर्च के बाद भी लोगों को एक गिलास पानी घरों में लगे जल जीवन मिशन के तहत  नलों से नहीं मिला।

Post a Comment

0 Comments