Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लेमनग्रास पौधरोपण,दुग्ध चीलिंग प्लांट तथा अमरकंटक विकास के कार्यों की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लेमनग्रास की औषधि खेती के पौधरोपण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्धारित रकबे के अनुरूप पौधरोपण कराए जाने के निर्देश दिए तथा कृषकों को प्रशिक्षण के साथ ही दस्तावेजीकरण के भी निर्देश दिए।
                   कलेक्टर ने लेमनग्रास की डिस्टलरी यूनिट के स्थापना के संबंध में भी कार्यवाही के निर्देश दिए।बैठक में वन विभाग अंतर्गत लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्रों के निराकरण के संबंध में भी निर्देश दिए गए।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर सी.पी.पटेल,संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
                      समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता कराने के संबंध में निर्देश देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इस संबंध में समन्वय करने के निर्देश दिए गए।बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का निराकरण कर कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने बिजुरी स्थित दुग्ध चीलिंग प्लांट में दुग्ध कलेक्‍शन 350-400 लीटर से बढ़ाकर निर्धारित लक्ष्य 3000 लीटर तक कलेक्‍शन करने के लिए आवश्‍यक कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा गया। 
                   बैठक में शासकीय निर्माण कार्यों में राजस्व न्यायालयों द्वारा लगाए गए स्टे का परीक्षण कर कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए।बैठक में कलेक्टर ने अमरकंटक क्षेत्र में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।उन्होंने भवन निर्माण तथा सस्पेंसन ब्रिज के संबंध में तकनीकी अधिकारियों से जानकारी ली तथा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल रन 30 सितम्बर को करने के संबंध में निर्देश दिए। 
     उन्होंने अमरकंटक में सोलर पावर प्लांट की स्थापना के संबंध में भी भूमि के चिन्हांकन के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा अमरकंटक नगरीय निकाय के सीएमओ को सभी निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भवन निर्माण कार्यों की जानकारी रखने के निर्देश दिए।उन्होंने स्वसहायता समूहों के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों के संचालन की संभावना को तलाशने के संबंध में खाद्य,महिला बाल विकास के अधिकारियों को संयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने स्वरोजगारमूलक हितग्राही प्रकरणों तथा केसीसी बनाने के कार्य के संबंध में विभागीय अधिकारियों से समीक्षा करते हुए प्रकरणों का निराकरण बैंक स्तर से सुनिश्चित करते हुए वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत महाविद्यालयों में कोई भी अर्हताधारी विद्यार्थी मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटा नही है इस आशय का प्रमाण पत्र नोडल प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने खेलो एमपी यूथ गेम्स के खण्ड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता की आवश्‍यक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए।बैठक में अंतर्विभागीय समस्याओं के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई।कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निराकरण के संबंध में निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments