Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

राजस्व सेवाओं के लंबित प्रकरणों का निराकरण सराहनीय प्रयास, लंबित प्रकरणों का निराकरण करें आशीष वशिष्ठ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) राजस्व सेवाओं के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने में पिछले दिनों में किए गए प्रयास सराहनीय है।इसी गति से कार्य कर राजस्व अधिकारी पुराने प्रकरणों का निराकरण कर आम जनों को लाभान्वित करें।
               उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट से गूगल मीट के जरिये राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए।   
                   कलेक्टर ने आर.सी.एम.एस.पोर्टल पर दर्ज नामांतरण,बंटवारा तथा सीमांकन के किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की।उन्होंने सीमांकन के लंबित प्रकरणों का इसी माह निराकरण करने के निर्देश दिए।डायवर्सन प्रकरणों का निराकरण एम.पी.एल.आर.सी. के दिशा निर्देशानुसार करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने छः माह से अधिक के लंबित राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा है। 
          कलेक्टर ने मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना ग्रामीण, सीएम किसान लंबित हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन, पीएम किसान लंबित बैंक आधार सीडिंग एवं ईकेवायसी, स्वामित्व योजना, कृषि संगणना जायद गिरदावरी, नक्‍शा तरमीम, डाटा परिमार्जन, सीएम हेल्पलाईन एवं लोक सेवा गारंटी योजना की अनुभागवार समीक्षा करते हुए कार्यों के संबंध में दिशा निर्देश दिए।     
          कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलवार राजस्व संचालनालय स्तर से प्राप्त राशि का कार्यालयीन अधोसंरचना इन्फ्रा विकास में इस्तेमाल कार्य यूसी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने वनाधिकार के वन मित्र पोर्टल पर दर्ज प्रकरण को 10 जून तक निराकृत करने के निर्देश दिए।उन्होंने पीएम किसान के हितग्राहियों के लंबित आधार बैंक आधार सीडिंग एवं ईकेवायसी के लिए एक दिन निर्धारित कर सभी पटवारियों के माध्यम से हितग्राहियों को बैंक ले जाकर लंबित कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments