Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गांव-गांव,नगर-नगर लाडली बहना योजना को लेकर दिख रहा उत्सवी माहौल सेल्फी प्वाईंट आकर्षण का केंद्र बिंदु

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के तहत जिलेभर में लाडली बहनों की सहभागिता से ग्राम एवं शहरी वार्ड की सभी आंगनबाड़ियों को सम्मिलित रूप से लाडली बहना आनंद उत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महिलाओं,जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।उत्सव को व्यापक रूप देने के लिए जनसेवा मित्र,जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन

समितियों,अन्त्योदय समितियों,महिला स्वसहायता समूहों, पेसा मोबलाईजर एवं अन्य स्थानीय अमले के सहयोग से रंगोली प्रतियोगिता,नुक्कड़ नाटक,भजन संध्या,लोकगीत, लोकनृत्य तथा लाडली बहना थीम पर आधारित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
      मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिले की 1 लाख 26 हजार 786 पात्र महिलाएं लाभान्वित होंगी।एक हजार रुपये की राशि का प्रथम अंतरण होने के अवसर पर आज 10 जून को शाम 5 बजे से स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम तथा शाम 6 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सीधे प्रसारण के माध्यम से देखने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल से आमंत्रण भी दिया जा रहा है तथा लाडली बहनों को 10 जून की रात्रि में घर-घर दीप जलाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

लाडली बहना योजना 
जगह जगह सेल्फी प्वाईंट


मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार के तहत जिले के चारों जनपद पंचायत मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों,कलेक्ट्रेट परिसर,बस स्टैण्ड तथा प्रमुख स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा सेल्फी प्वाईंट बनाए गए हैं।जिसमें महिलाएं सेल्फी लेकर उत्साहित हैं।सेल्फी प्वाईंट पर कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र को प्रदर्शित करते हुए तस्वीरे खिचवाईं।

Post a Comment

0 Comments