(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा)आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 101 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की।
उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं।जनसुनवाई में मौके पर ही कार्रवाई होने से आम जनों में सुनवाई के प्रति भरोसा कायम हुआ है।
जनसुनवाई में ग्राम मुर्राटोला लहरपुर जैतहरी निवासी पवन सिंह गोंड़ ने पट्टे की भूमि को मोजर बेयर कंपनी द्वारा अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा भुगतान एवं अन्य सुविधाएं दिलाए जाने,तहसील जैतहरी के ग्राम सिवनी निवासी वुदन्ना नापित ने भूमि विवाद का निराकरण कराए जाने,तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम उमनिया निवासी मुन्नी बाई ने पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर जान से मारने की धमकी दिए जाने,ग्राम धुरवासिन थाना भालूमाड़ा की प्रेमबाई सिंह ने मनरेगा रोजगार गारंटी अंतर्गत किए गए मजदूरी का भुगतान नही होने,तहसील अनूपपुर के ग्राम हर्री निवासी सुखमन बाई राठौर ने छोटे बेटे द्वारा हिस्से की जमीन को धोखे से अगूंठा लगवाकर विक्रीनामा कराने,ग्राम देवगवां थाना भालूमाड़ा के शोभनाथ कोल ने उनके स्वामित्व की भूमि का नक्शा तरमीम कराए जाने,तहसील अनूपपुर के ग्राम सकरिया निवासी शम्भू गड़ारी ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत,जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पोंड़ी (मानपुर) के पंचों ने ग्राम पंचायत की सचिव सुश्री प्रभा बाला द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत किसी भी प्रकार के विकास कार्यों पर ध्यान न दिए जाने की शिकायत सहित 101 आवेदन प्रस्तुत किए गए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की।
उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं।जनसुनवाई में मौके पर ही कार्रवाई होने से आम जनों में सुनवाई के प्रति भरोसा कायम हुआ है।
जनसुनवाई में ग्राम मुर्राटोला लहरपुर जैतहरी निवासी पवन सिंह गोंड़ ने पट्टे की भूमि को मोजर बेयर कंपनी द्वारा अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा भुगतान एवं अन्य सुविधाएं दिलाए जाने,तहसील जैतहरी के ग्राम सिवनी निवासी वुदन्ना नापित ने भूमि विवाद का निराकरण कराए जाने,तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम उमनिया निवासी मुन्नी बाई ने पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर जान से मारने की धमकी दिए जाने,ग्राम धुरवासिन थाना भालूमाड़ा की प्रेमबाई सिंह ने मनरेगा रोजगार गारंटी अंतर्गत किए गए मजदूरी का भुगतान नही होने,तहसील अनूपपुर के ग्राम हर्री निवासी सुखमन बाई राठौर ने छोटे बेटे द्वारा हिस्से की जमीन को धोखे से अगूंठा लगवाकर विक्रीनामा कराने,ग्राम देवगवां थाना भालूमाड़ा के शोभनाथ कोल ने उनके स्वामित्व की भूमि का नक्शा तरमीम कराए जाने,तहसील अनूपपुर के ग्राम सकरिया निवासी शम्भू गड़ारी ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत,जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पोंड़ी (मानपुर) के पंचों ने ग्राम पंचायत की सचिव सुश्री प्रभा बाला द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत किसी भी प्रकार के विकास कार्यों पर ध्यान न दिए जाने की शिकायत सहित 101 आवेदन प्रस्तुत किए गए।
0 Comments