(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के मरम्मत योग्य आंगनबाड़ी केन्द्रों का आंकलन कर ग्राम पंचायत के माध्यम से मरम्मत कार्य को पूर्ण कराया जाए, साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों की कलात्मक पेंटिंग का कार्य भी सुनिश्चित किया जाए।
उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं तथा कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के कार्य कई स्थानों पर प्रगतिरत हैं। जिनका विभागीय अधिकारी मानीटरिंग सुनिश्चित करें तथा कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी रखें।
बैठक में महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते,सहायक संचालक मंजूषा शर्मा,स्वाती अमोली सहित सीडीपीओ उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने पूरक पोषण आहार की समीक्षा करते हुए टीएचआर के वितरण तथा सैम एवं मैम बच्चों के कुशल देखभाल के लिए विभागीय रणनीति के अनुरूप बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर बल दिया।उन्होंने पोषण पुर्नवास केन्द्र में उपलब्ध बेड संख्या के अनुरूप शत-प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित की जाए।कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के खण्ड स्तरीय परियोजना अधिकारियों को अनुविभागीय अधिकारियों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से समन्वय कर विभागीय कार्यों की जानकारी देते हुए मैदानी समस्याओं का निदान सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत बेहतर कार्य कर पोर्टल पर इन्ट्री का कार्य भी सुनिश्चित किया जाए।कलेक्टर ने वन स्टॉप सेन्टर, आंगनबाड़ियों में टीएचआर वितरण व 89 आंगनबाड़ी केन्द्रों के रिनोवेशन कार्य को पूर्ण कराने तथा विभागीय एवं मैदानी सेवकों को एक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने मुख्य मार्ग स्थित बाउण्ड्रीवाल विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुरक्षा की दृष्टि से जिले के ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्रों का आंकलन कर बाउण्ड्रीवाल हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं तथा कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के कार्य कई स्थानों पर प्रगतिरत हैं। जिनका विभागीय अधिकारी मानीटरिंग सुनिश्चित करें तथा कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी रखें।
बैठक में महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते,सहायक संचालक मंजूषा शर्मा,स्वाती अमोली सहित सीडीपीओ उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने पूरक पोषण आहार की समीक्षा करते हुए टीएचआर के वितरण तथा सैम एवं मैम बच्चों के कुशल देखभाल के लिए विभागीय रणनीति के अनुरूप बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर बल दिया।उन्होंने पोषण पुर्नवास केन्द्र में उपलब्ध बेड संख्या के अनुरूप शत-प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित की जाए।कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के खण्ड स्तरीय परियोजना अधिकारियों को अनुविभागीय अधिकारियों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से समन्वय कर विभागीय कार्यों की जानकारी देते हुए मैदानी समस्याओं का निदान सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत बेहतर कार्य कर पोर्टल पर इन्ट्री का कार्य भी सुनिश्चित किया जाए।कलेक्टर ने वन स्टॉप सेन्टर, आंगनबाड़ियों में टीएचआर वितरण व 89 आंगनबाड़ी केन्द्रों के रिनोवेशन कार्य को पूर्ण कराने तथा विभागीय एवं मैदानी सेवकों को एक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने मुख्य मार्ग स्थित बाउण्ड्रीवाल विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुरक्षा की दृष्टि से जिले के ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्रों का आंकलन कर बाउण्ड्रीवाल हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
0 Comments