Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वालों को मेडिकल पढ़ाई के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण ऐतिहा.निर्णय

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा)सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए जो 5 प्रतिशत का आरक्षण देने का निर्णय मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है वह ऐतिहासिक है।यह प्रदेश सरकार का अच्छा निर्णय है।यह कहना है अनूपपुर निवासी शासकीय कन्या विद्यालय कक्षा 11वीं की छात्रा सुश्री वंदना जायसवाल,अनूपपुर निवासी शासकीय कन्या विद्यालय कक्षा 11वीं की छात्रा सुश्री प्रियंका जायसवाल एवं अनूपपुर निवासी शासकीय कन्या विद्यालय कक्षा 12वीं की छात्रा सुश्री गंगोत्री बंजारा का।
             उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग के कल्याण के लिए योजना चला रहे है,इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा लिया गया यह निर्णय सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।इस निर्णय से युवा वर्ग उत्साहित है। 5 प्रतिशत का आरक्षण मिलने पर मेडिकल की पढ़ाई में बच्चों को काफी मदद मिलेगी।मध्यप्रदेश सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित है।

Post a Comment

0 Comments