Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खनिज विभाग ने की कार्रवाई: दो अलग-अलग स्थानों में अवैध कोयला के भंडारण पर 30 टन कोयला किया जब्त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कोतवाली अंतर्गत ग्राम खांडा में 2 अलग-अलग स्थानों में अवैध कोयले के भंडारण पर खनिज विभाग ने 30 टन कोयला जब्त कर कार्रवाई की है।
                     जानकारी के अनुसार एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत बटूरा प्रोजेक्ट के तहत रामपुर-खाड़ा में नवीन कोयले की खदान का संचालन किया जा रहा है।इस बीच ग्रामीणों द्वारा खदान से ओबी (मिट्टी व पत्थर) के डपिंग क्षेत्र से आसपास के ग्रामीणों द्वारा कोयला को एकत्रित किया जा रहा है।जिसकी सूचना पर खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा मौके पर पहुंच ग्राम खांड़ा के अलग-अलग स्थानों में भंडारित किए गए लगभग 30 टन कोयले को जब्त कर कार्रवाई की है।
          जानकारी के अनसार बटूरा प्रोजेक्ट के तहत नवीन रामपुर-खाड़ा कॉलरी के संचालन होते ही कोल माफियाओं की ओर से आसपास के ग्रामीणों को कोयले का अवैध भंडारण कराया जा रहा है।जिससे बाद में उसे अवैध तरीके बिक्री किया जा सके।
                खनिज निरीक्षक आशालता वैद्य ने बताया कि 2 अलग-अलग स्थानों से लगभग 30 टन कोयला जब्त किया गया है।जहां से कोयला जब्त किया गया है।वह प्राइवेट भूमि है।जिस पर राजस्व विभाग से जानकारी ली जा रही है साथ ही जब्त कोयले को एसईसीएल के सुपुर्द रखवाया गया है।

Post a Comment

0 Comments