(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरपालिका अनूपपुर में जब से कुशल मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रूप में स्नेहा मिश्रा ने कार्यभार संभाला है जबसे नगरपालिका की वित्तीय व्यवस्था सुदृढ़ होने लगी है।वही नगरपालिका की कार्यालय व्यवस्था के साथ ही लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ भी तीव्र गति से मिल रहा है।नगरपालिका अनूपपुर द्वारा नेशनल लोक अदालत में अपने इतिहास में पहली बार 4 लाख 36 हजार रुपए की वसूली कर एक नया इतिहास रचा है।मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा ने बताया कि जलकर से 1 लाख 36 हजार रुपए की वसूली की गई। जबकि संपत्ति कर की वसूली में 3 लाख रुपए प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 4 लाख 36 हजार रुपए की वसूली नगर पालिका अनूपपुर को नेशनल लोक अदालत से मिली।
उन्होंने बताया कि नागरिकों ने नेशनल लोक अदालत में शामिल होकर अपना बकाया पटाया।मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र के सभी करदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने काफी लंबे समय से पेंडिंग पड़े राशि को जमा कराने में सहयोग किया।
उन्होंने बताया कि नागरिकों ने नेशनल लोक अदालत में शामिल होकर अपना बकाया पटाया।मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र के सभी करदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने काफी लंबे समय से पेंडिंग पड़े राशि को जमा कराने में सहयोग किया।
0 Comments