Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर के निर्देश के बाद उत्कृष्ट विद्यालय से जिला चिकित्सालय तक वर्षों से जमा अतिक्रमण हटाया गया

 

अतिक्रमण के खिलाफ 
अभियान जारी रहेगा- स्नेहा मिश्रा
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) समय सीमा बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले भर में अतिक्रमण का चिन्हांकन करते हुए उसे हटाए जाने की कार्रवाई के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए थे।उसी तारतम्य में मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा ने कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर की बाउंड्री वॉल से जिला चिकित्सालय तक किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्य योजना बनाकर नगर पालिका स्टाफ एवं पुलिस के साथ पहुंचकर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की। देखा गया कि उत्कृष्ट विद्यालय के सामने काफी लंबे समय से नाली के ऊपर अतिक्रमण कर लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बना ली थी।जबकि वहां से पैदल जाने वालों के लिए मार्ग बनाया गया था।लेकिन लोगों ने उस मार्ग का उपयोग अपनी दुकानदारी चलाने में करने लगे।जिसको कलेक्टर आशीष वशिष्ट ने काफी गंभीरता के साथ लिया एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश समय सीमा बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए।उसी तारतम्य में मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का श्रीगणेश कराया।देखा गया कि कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गए जिसे जेसीबी मशीन द्वारा हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया। इसके अलावा अन्य दुकानें भी वहां से पूरी तरह से हटाई गई एवं जिला चिकित्सालय तक आमने-सामने की सभी दुकानों को अतिक्रमण से मुक्त किया गया।लोक निर्माण विभाग ऑफिस के सामने से भी अतिक्रमण हटाया गया।अतिक्रमण करने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा ने कहा है कि शहर के अंदर अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर जारी रहेगा।उन्होंने लोगों से अपील की है कि नाली के ऊपर से,विद्यालयों के सामने से एवं आवागमन के मार्ग से गलियों से पूरी तरह अतिक्रमण हटा ले।अन्यथा नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा एवं सामानों की जब्ती की जाएगी।उन्होंने लोगों से सहयोग की अपेक्षा की।इसके साथ ही बस स्टैंड एवं अन्य सड़कों पर लग रहे 
ढ़ेलो,ऑटो रिक्शा एवं रिक्शा को व्यवस्थित ढंग से लगाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आवागमन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए अन्यथा इन्हें भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया है कि अपनी-अपनी दुकानें अपनी दुकानों तक ही सीमित रखें सड़कों पर दुकाने ना लाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
                            अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रमुख रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक डी.एन.मिश्रा,गौरव सिंह बघेल,बृजेश मिश्रा,रमेश नापित,शशि तिवारी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।इसके साथ ही कोतवाली टीआई अमर वर्मा एवं उनका स्टाफ भी इस अवसर पर उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments