Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में कभी पीछे नहीं रहूंगा-रामलाल रौतेल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के गरीब तबके को दिलाने तथा उसके प्रचार-प्रसार में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। तिरंगा यात्रा को पौधारोपण के साथ जोड कर निकाली गयी ऐतिहासिक यात्रा हो या पेसा एक्ट का प्रचार प्रसार।वैक्सीनेशन हो या दवाइयों की घर पहुंच योजना या लाडली बहना योजना।सभी कार्यों में जन अभियान परिषद के वालेन्टियर्स सराहनीय कार्य कर रहे हैं। 
     शासकीय तुलसी महाविद्यालय,अनूपपुर में वालेन्टियर्स की कक्षा को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार मध्यप्रदेश कोल विकास राज्य स्तरीय प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने व्यक्त किये। 9 अप्रैल 2023 को  कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी , जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उमेश कुमार पांडे , सहायक संचालक अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग सुश्री मंजुला सेंद्रे के साथ  सभी परामर्शदाता एवं छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी एवं छात्र छात्राओं की समस्याओं से रूबरू होते हुए श्री रौतेल ने कहा कि जन अभियान परिषद के वालेन्टियर्स लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ उनका फार्म भरवाने, पंजीकरण करवाने में भी मदद कर रहे हैं।जिले की दो पंचायतों धुम्मा और बरतराइ की लाडली बहनों को शत प्रतिशत पंजीयन करवा कर अग्रणी आने पर उन्होंने शुभ कामनाएं प्रदान की।आप सभी की मांगों को मै मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखूंगा।इस अवसर पर फील्ड वर्क में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र- छात्राओं  का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।

Post a Comment

0 Comments