Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलचुरी कलार समाज का दो दिवसीय भव्य सम्मेलन हरिद्वार उत्तराखंड में संपन्न,जिले ने निभाई सहभागिता

 



(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) हरिद्वार गंगा जी की पवन पुनीत धरती हरिद्वार में भगवान सहस्त्रबाहु जी की महिमा का गुणगान किया गया।हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रम सिंहद्वार में महामंडलेश्वर संतोषानंद जी के सानिध्य में अर्चना जायसवाल के संयोजन में आयोजित

गरिमामयी कार्यक्रम में हरिहरानंद जी बृंदावन,पूर्णानंद जी, प्रोफेसर राधेश्याम जायसवाल,टी.एन. जायसवाल सहित समाज के मनीषियों ने भगवान के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया।
        कार्यक्रम में तीन संकल्पों को सभी ने स्वीकार किया जिसमे कल्चुरी समाज के सभी वर्गों उपवर्गो को एकजुट होकर समाज हित में सामाजिक संत संतोषानंद जी एवं अन्य सामाजिक संतो के संरक्षण में समाज को आगे ले जा जाना है।अब समाज जागरूक हो चुका है सभी के हित में एक जुटता आवश्यक है।
          समाज की सेवाभावी बिभुतियो को मंच से सम्मानित किया गया।कल्चुरी समाज के पूरे देश से लगभग एक हजार व्यक्तियों ने उपस्थित रहकर महामंडलेश्वर संतोषानंद जी के मार्गदर्शन में कार्य करने की शपथ ली।समाज की बहुउपयोगी पत्रिका,कथा का एवम वार्ता पेपर एवम भगवान की मूर्ति का विमोचन भी महाराज श्री के हाथो संपन्न हुआ।  
                 उक्त कार्यक्रम में जयनारायण चौकसे,अजय जायसवाल,पंकज चौकसे,रजनीश सुवालका,राकेश राय, किशोर राय,राजेश राय,सुशील शिवहरे,विष्णु शिवहरे,यतेंद्र चौकसे,सुनीता सुहालका,नीलम पारेता,डॉली मालवीय ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।

Post a Comment

0 Comments