(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 95 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवेदन प्रस्तुत किया।जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, तहसीलदार आदित्य द्विवेदी तथा अन्य अधिकारियों ने आवेदकों की सुनवाई की।जनसुनवाई कार्यक्रम में आए आवेदकों को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के एनएसएस दल नायक सत्यम केसरवानी के नेतृत्व में वालंटियर्स विकास कुमार, राहुल कुमार साहू, हेमन्त कुमार प्रजापति, अंकित मिश्रा, रजनी कुशवाहा, कुसुम केवट द्वारा उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया।
जनसुनवाई में आवेदकों ने आर्थिक सहायता, एमबी पॉवर से बराज निर्माण हेतु अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाए जाने, पैतृक भूमि का कब्जा दिलाए जाने, बैंकर्स से संबंधित समस्याओं, धनपुरी जलाषय के मुआवजा के संबंध में, पति की मृत्यु का ईपीएफ डेथ क्लीन तथा पेंषन का भुगतान कराए जाने, अवैध कब्जा, सीमांकन, राजस्व अभिलेख दुरूस्त कराए जाने, ग्राम पंचायत छुलकारी से लगे सोन नदी से रेत के अवैध उत्खनन को रोके जाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई में आवेदकों ने आर्थिक सहायता, एमबी पॉवर से बराज निर्माण हेतु अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाए जाने, पैतृक भूमि का कब्जा दिलाए जाने, बैंकर्स से संबंधित समस्याओं, धनपुरी जलाषय के मुआवजा के संबंध में, पति की मृत्यु का ईपीएफ डेथ क्लीन तथा पेंषन का भुगतान कराए जाने, अवैध कब्जा, सीमांकन, राजस्व अभिलेख दुरूस्त कराए जाने, ग्राम पंचायत छुलकारी से लगे सोन नदी से रेत के अवैध उत्खनन को रोके जाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
0 Comments