(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत जिले के 6 नगरीय निकायों अनूपपुर,जैतहरी,अमरकंटक,पसान, कोतमा,बिजुरी में स्वच्छता तैयारियों के जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निकाय के सर्वेक्षण के लिए चार-चार अधिकारियों की टीम गठित की गई है।इन अधिकारियों को कार्यों की ब्रीफिंग के लिए कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक कर पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मानकों तथा गतिविधियों के संबंध में विस्तार से ब्रीफिंग दी गई।अधिकारियों को सामुदायिक स्वच्छता परिसर,पब्लिक टॉयलेट,गारबेज फ्री सिटी (जीएफसी),एफएसटीपी, सीएनडी,कबाड़ से कमाल,कचरा प्रबंधन,स्वच्छता गतिविधि,सौन्दर्यीकरण कार्य,पेन्टिंग कार्य तथा कचरा संग्रह तथा दस्तावेजीकरण, थैला बुक एवं बर्तन बैंक, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध तथा स्वच्छ सर्वेक्षण के निर्धारित अंकों के अनुरूप स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के मानकों के संबंध में जानकारी दी गई।नगरपालिका कोतमा के सीएमओ ने कोतमा नगरीय क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए की गई तैयारियों की पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया।कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भाग ले रहे जिले के 6 नगरीय निकायों में तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला स्तरीय टीम में शामिल अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिवस भ्रमण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मानकों तथा गतिविधियों के संबंध में विस्तार से ब्रीफिंग दी गई।अधिकारियों को सामुदायिक स्वच्छता परिसर,पब्लिक टॉयलेट,गारबेज फ्री सिटी (जीएफसी),एफएसटीपी, सीएनडी,कबाड़ से कमाल,कचरा प्रबंधन,स्वच्छता गतिविधि,सौन्दर्यीकरण कार्य,पेन्टिंग कार्य तथा कचरा संग्रह तथा दस्तावेजीकरण, थैला बुक एवं बर्तन बैंक, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध तथा स्वच्छ सर्वेक्षण के निर्धारित अंकों के अनुरूप स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के मानकों के संबंध में जानकारी दी गई।नगरपालिका कोतमा के सीएमओ ने कोतमा नगरीय क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए की गई तैयारियों की पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया।कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भाग ले रहे जिले के 6 नगरीय निकायों में तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला स्तरीय टीम में शामिल अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिवस भ्रमण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments