Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निर्माण कार्यों की दैनिक माॅनीटरिंग सुनिश्चित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश वार्षिक कार्ययोजना का किया गया अनुमोदन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) सर्व शिक्षा अभियान की जिला निर्माण समिति की बैठक में शालाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लंबे अरसे से आवंटित राशि का सदुपयोग समय पर नही होने पर नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अभय सिंह ओहरिया, लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हेमन्त खैरवाल, सहायक यंत्री  प्रदीप पाण्डेय उपस्थित थे।  
           कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सर्व शिक्षा अभियान को समय-समय पर प्राप्त राशि से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की उप यंत्रियों के माध्यम से दैनिक माॅनीटरिंग सुनिश्चित कराने व प्रतिदिन वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शालाओं के विद्युतीकरण के लिए शासन से प्राप्त आवंटन अनुसार विद्युत कनेक्‍शन के कार्य का रिव्यू करने व एमपीईबी के साथ समन्वय कर कार्य पूर्णता के निर्देश दिए। बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के वार्षिक कार्ययोजना में स्वीकृत शाला भवन मरम्मत कार्य, शौचालय के 8 करोड़ 40 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया।

Post a Comment

0 Comments