Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

महाशिवरात्रि मेले के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर किया जा रहा प्रचार-प्रसार

 

विभागीय उत्पाद,सामग्री का 
किया जा रहा विक्रय
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) अमरकंटक में महाशिवरात्रि के अवसर पर सर्किट हाउस ग्राउंड में आयोजित मेला में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं तथा नवाचार पर आधारित प्रदर्शनी लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।महाशिवरात्रि मेला के अवसर पर ग्रामीण आजीविका मिशन,जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़, कृषि, उद्यान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल ,पशुपालन, जनजाति कार्य विभाग,महिला एवं बाल विकास सूचना एवं प्रसारण विभाग के केंद्रीय संचार ब्यूरो, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विज्ञान केंद्र, श्री नर्मदा मंदिर उद्गम ट्रस्ट का प्रसाद घर, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा प्रदर्शनी लगाकर जन उपयोगी जानकारी आम नागरिकों को दी जा रही है।कई विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल में उत्पाद,सामग्री की बिक्री भी की जा रही है।महाशिवरात्रि मेले के अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी में श्री नर्मदा उद्गम मंदिर ट्रस्ट अमरकंटक के प्रसाद घर तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के उत्पाद आकर्षण का केंद्र है।यहां मेले में आए पर्यटक प्रदर्शित सामग्री कृय करते भी देखे जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments