Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

हर घर नल से जल कार्य का खाद्य मंत्री,कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने लिया जायजा साथ ही किया पौधरोपण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रिया में आयोजित संवाद कार्यक्रम के पश्‍चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह तथा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अभय सिंह ओहरिया, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रामदास पुरी,भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी, पत्रकार मनोज द्विवेदी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर,सिद्धार्थ शिव सिंह व ग्राम पंचायत के सरपंच भूपेन्द्र सिंह एवं पंचगणों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल के तहत किए गए घर-घर नल कनेक्षन कार्य का जायजा लेते हुए सत्यापन किया गया।जहां नल कनेक्‍शन विधिवत् संचालित प्राप्त हुआ। ग्रामवासियों ने एक स्थान पर पाईप लाईन टूट जाने की जानकारी दी गई, जिसके तत्काल सुधार के लिए मौके पर उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए गए।

विकास यात्रा के 
दौरान किया पौधरोपण 


विकास यात्रा के तहत अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पपरौड़ी व जरियारी में आयोजित संवाद कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह तथा कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, सहित जनप्रतिनिधियों ने जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया।

Post a Comment

0 Comments