(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान की मंशा के अनुरूप उनके आशीर्वाद से नगर परिषद जैतहरी में युवा तुर्क ऊर्जावान अध्यक्ष के रूप में उमंग गुप्ता की नियुक्ति का चहुँ और पुरजोर स्वागत हुआ है।स्वागत की कड़ी अनूपपुर जिले शहडोल संभाग तक ही सीमित नहीं रही बल्कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने भी उमंग गुप्ता को नगर परिषद जैतहरी अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।साथ ही उनसे अपेक्षा की है कि केंद्र व राज्य की जनहितकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं।नगर परिषद अध्यक्ष उमंग गुप्ता को बधाई देने वालों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह,मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वेद शर्मा ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं ट्वीट करके दी है। साथ ही नवनियुक्त अध्यक्ष से अपेक्षा की है कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें।साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं,
आपके नेतृत्व में जैतहरी विकास को नई ऊंचाइयों को छुएगा।
आपके नेतृत्व में जैतहरी विकास को नई ऊंचाइयों को छुएगा।
नगर परिषद जैतहरी
परिवार बना मिसाल
परिवार बना मिसाल
यह भी एक संयोग ही कहा जाएगा की जिस नगर पंचायत में सर्वप्रथम1983 मे अनिल गुप्ता पूरे देश मे नगर पंचायत अध्यक्ष बनने वाले ऐसे पहले व्यक्ति थे जो महज 23 वर्ष की कम उम्र मे अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे थे।तब भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई ने इस उपलब्धि पर गांधी नगर गुजरात मे चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय परिषद अधिवेशन मे बुलाकर नगर पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष अनिल गुप्ता का सम्मान किया था। 23 वर्ष की उम्र में युवा तुर्क नेता अनिल गुप्ता ने नगर पंचायत अध्यक्ष की कमान संभाली थी एवं अपने छात्र जीवन के अनुभव के अनुरूप 5 वर्षों तक नगर पंचायत जैतहरी का समुचित विकास करने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया था।आज भी जैतहरी उनके नाम से जानी पहचानी जाती है।उन्होंने भाजपा के जिलाध्यक्ष का कार्यभार भी संभाला और अच्छा नेतृत्व दिया।उसका नतीजा रहा कि इनके पिताजी नगर पंचायत में उपाध्यक्ष पद को सुशोभित किए और फिर किस्मत चमकी अब 33 वर्ष की उम्र में अनिल गुप्ता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र युवा तुर्क उमंग गुप्ता को नगर परिषद जैतहरी का अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।निश्चित ही युवा नेतृत्व अपने परिवार की राजनीति उनके कदमों पर चलकर जैतहरी नगर परिषद के 15 वार्डों का समुचित विकास कर प्रदेश के अंदर एक अनूठी नगर परिषद बनने का खिताब भी हासिल कर सकते हैं।
नवनियुक्त अध्यक्ष का
परिचय एक नजर में
परिचय एक नजर में
नवनिर्वाचित नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता ने पूना से ग्रेजुएशन किया और दिल्ली से एमबीए किया और एक वर्ष मीडिया के लिए भी काम किया।इनके पिता अनिल गुप्ता सबसे कम उम्र में 23 वर्ष की उम्र में नगर पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष बने और उमंग की माता जी किरण गुप्ता मंडी अध्यक्ष निर्वाचित हुई और लगभग 40 वर्षों से कागजो में संचालित मंडी की रूपरेखा बदल कर उसे नया एवं ऐतिहासिक स्वरूप दिया।यही नहीं नवनिर्वाचित नगर परिषद के अध्यक्ष उमंग गुप्ता के दादा जी स्वर्गीय रामकृपाल गुप्ता भी नगर परिषद के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
0 Comments