(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) विगत दिवस भोपाल के जम्बूरी मैदान में मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय युवा समागम में अनूपपुर जिले के जन अभियान परिषद के सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में अध्ययनरत बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्र शामिल हुए।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के बीएसडब्ल्यू छात्र मोहन सिंह को भी अपने संस्मरण सुनाने का अवसर प्राप्त हुआ।उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मुझे मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत बाघा बार्डर व हुसैनी वाला बार्डर देखने का अवसर मिला,जिससे मैं अभिभूत हूं।उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान उन्हें वालंटियर्स के रूप में सेवा का अवसर मिला।उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना करते हुए कहा कि सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम प्रारंभ कर मुझ जैसे अनेक छात्रों को नई दिशा दी है।इस पाठ्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन तथा सामाजिक कार्य में उन्हें एक अलग पहचान मिलेगी।
0 Comments