(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में इस बार आवेदकों को बैठाकर उनकी समस्याओं को सुनने की नई व्यवस्था नवागत कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा सुनिश्चित की गई थी तथा आवेदकों के आवेदन को आनलाईन दर्ज कर पावती उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी नए तरीके से की गई थी।जनसुनवाई में आवेदक अपनी समस्या लेकर जैसे ही कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के नजदीक पहुंचते थे तो उन्हें पहले आदर सहित बैठने को कहा जाता था। आवेदक बैठकर इत्मीनान से अपने आवेदन में बताई गई समस्या को अधिकारियों के साथ साझा करते थे और अधिकारी तत्काल ही आवेदनों पर सकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते देखे जा रहे थे। जनसुनवाई की बदली व्यवस्था से आवेदकों में प्रसन्नता के भाव देखे जा रहे थे। जनसुनवाई में पूरे समय कलेक्टर स्वयं मौजूद रहकर आवेदकों की समस्याओं को सुनते देखे गए। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, प्रभारी अपर कलेक्टर सुश्री अंजली द्विवेदी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर जनसुनवाई में आए विभागीय आवेदनों की सुनवाई की।
जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बेलगवां निवासी नारद प्रसाद ने अपनी दिव्यांग पुत्री का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने, शा.उ.मा.वि. देवगवां की अतिथि शिक्षक आंचल मिश्रा ने मानदेय का भुगतान कराए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम परसवार पोस्ट कोयलारी निवासी सोन सिंह पाटले ने भूमि के रिकार्ड में सुधार कराने, ग्राम गोबरी थाना जैतहरी के कैलाष प्रसाद राठौर ने ठेकेदार से बकाया मजदूरी का भुगतान कराने, वार्ड नं. 01 अनूपपुर के शंकरलाल राठौर ने रेलवे द्वारा अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाए जाने, चिल्हारी निवासी रामलाल कोल ने मजदूरी भुगतान कराए जाने, अनूपपुर जनपद के सदस्य केशरदास महरा ने ग्राम पंचायत पयारी में गुणवत्ताहीन कार्यों की जांच कराने, ग्राम मौहरी बड़ी के राकेश सिंह ने नक्शा तरमीम संबंधी, ग्राम आमाडांड़ के कुन्ना लाल ने एसईसीएल द्वारा अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाए जाने, ग्राम चिल्हियामार के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण संबंधी समस्या, बिजुरी के वार्ड क्र. 04 के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति द्वारा मकान मरम्मत कराए जाने, ग्राम परसवार निवासी ममता राठौर ने भूमि विक्रय पंजीयन पर रोक लगाने, ग्राम करौंदाटोला निवासी सुधारानी देवी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति पर रोक लगाए जाने संबंधी, राजनगर के मथुरा प्रसाद पनिका ने दैनिक वेतन भोगी सेवा बहाली संबंधी, ग्राम पंचायत बेंदी के पंच एवं ग्रामीणों द्वारा रोजगार सहायक को प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता बरतने पर पद से हटाए जाने बावत्, पुष्पराजगढ़ के ग्राम पटना निवासी विजय कुमार ने पुस्तैनी भूमि पर उचित बंटवारा कराए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बेलगवां निवासी नारद प्रसाद ने अपनी दिव्यांग पुत्री का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने, शा.उ.मा.वि. देवगवां की अतिथि शिक्षक आंचल मिश्रा ने मानदेय का भुगतान कराए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम परसवार पोस्ट कोयलारी निवासी सोन सिंह पाटले ने भूमि के रिकार्ड में सुधार कराने, ग्राम गोबरी थाना जैतहरी के कैलाष प्रसाद राठौर ने ठेकेदार से बकाया मजदूरी का भुगतान कराने, वार्ड नं. 01 अनूपपुर के शंकरलाल राठौर ने रेलवे द्वारा अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाए जाने, चिल्हारी निवासी रामलाल कोल ने मजदूरी भुगतान कराए जाने, अनूपपुर जनपद के सदस्य केशरदास महरा ने ग्राम पंचायत पयारी में गुणवत्ताहीन कार्यों की जांच कराने, ग्राम मौहरी बड़ी के राकेश सिंह ने नक्शा तरमीम संबंधी, ग्राम आमाडांड़ के कुन्ना लाल ने एसईसीएल द्वारा अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाए जाने, ग्राम चिल्हियामार के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण संबंधी समस्या, बिजुरी के वार्ड क्र. 04 के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति द्वारा मकान मरम्मत कराए जाने, ग्राम परसवार निवासी ममता राठौर ने भूमि विक्रय पंजीयन पर रोक लगाने, ग्राम करौंदाटोला निवासी सुधारानी देवी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति पर रोक लगाए जाने संबंधी, राजनगर के मथुरा प्रसाद पनिका ने दैनिक वेतन भोगी सेवा बहाली संबंधी, ग्राम पंचायत बेंदी के पंच एवं ग्रामीणों द्वारा रोजगार सहायक को प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता बरतने पर पद से हटाए जाने बावत्, पुष्पराजगढ़ के ग्राम पटना निवासी विजय कुमार ने पुस्तैनी भूमि पर उचित बंटवारा कराए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।
0 Comments