Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुष्पराजगढ़ के कोहका पूर्व में संचालित सीएम राईज स्कूल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण एवं जताई नाराजगी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम कोहकापूर्व में शा.माॅडल उ.मा.विद्यालय में संचालित सीएम राईज स्कूल का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही., तहसीलदार टी.आर. नाग, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सीएम राईज स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से चर्चा कर अध्ययन-अध्यापन की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय के बिल्डिंग सहित भण्डार कक्ष, शौचालय, बायो लैब, स्मार्ट कक्ष सहित अध्यापन कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने सीएम राईज स्कूल संचालन के लिए आवंटित राषि का सदुपयोग सुनिष्चित न होने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्य को हिदायत देते हुए व्यवस्था के सुधार के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि भवन के पुताई तथा अन्य कार्य संतोषजनक नही है, जिन्हें संबंधित एजेन्सी के माध्यम से आवश्‍यक सुधार कार्य सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने ब्यूटी क्लास तथा कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित कर लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।

कन्या महाविद्यालय छात्रावास के 
निर्माणाधीन भवन का अवलोकन 


पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कोहका पूर्व में निर्माणाधीन शासकीय कन्या महाविद्यालय छात्रावास लागत 220.80 लाख के निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
                    निरीक्षण के दौरान एसडीएम विवेक के.व्ही., तहसीलदार टी.आर. नाग, लोक निर्माण विभाग पीआईयू के प्रभारी कार्यपालन यंत्री प्रभात लोरिया, उप यंत्री श्री वर्मा सहित संविदाकार उपस्थित थे। 
                कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय छात्रावास का अवलोकन करते हुए गुणवत्ता के संबंध में दिशानिर्देश दिए।उन्होंने संविदाकार को निर्माण कार्य में फिनिसिंग रखने तथा मटेरियल की गुणवत्ता उत्कृष्ट दर्जे के रखने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments