(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पूरे प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में भी 1 मार्च 2023 से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी।बोर्ड परीक्षाएं नए पैटर्न के साथ होंगी।नकल रोकने के लिए उत्तर पुस्तिका (सप्लीमेंट्री कॉपी) में बार कोड का पहली बार इस्तेमाल होगा। छात्र-छात्राओं को एक ही उत्तर पुस्तिका प्रश्न पत्र में मिलेगी।
पूरक पुस्तिका अब नहीं दी जाएगी,जिसमें हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से आरंभ होगी तो कक्षा 12वीं के लिए परीक्षाएं 2 मार्च से आरंभ होगी।इस वर्ष जिले में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।कक्षा 10वीं और 12वीं के लगभग 16175 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के महाकुंभ में सम्मिलित होंगे।इसमें 10वीं कक्षा के लिए जिले भर से 8809 परीक्षार्थी तो कक्षा 12वीं के लिए 7358 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 12वीं की व्यवसायिक परीक्षा के लिए 8 परीक्षार्थी होंगे।वहीं स्वाध्यायी छात्रों की संख्या 925 जिसमें 10वीं में 331 और 12वीं में 594 हैं।इसे लेकर प्रशासकीय स्तर पर व्यवस्थाओं की तैयारी आरंभ कर दी गई है।
परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए बोर्ड ने पुख्ता व्यवस्था की है।एक केंद्र में केन्द्राध्यक्ष के साथ दो सहायक पदस्थ किए जाएंगे।फ्लाइंग स्कॉट का गठन जिलाधिकारी रेंडम विधि से करेंगे।इस प्रक्रिया के बाद गोपनीय सामग्री का वितरण 24 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केन्द्राध्यक्षों को किया जा चुका है।
बोर्ड से जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार एक टेबल में एक परीक्षार्थी को बिठाया जाएगा।हाईस्कूल में कुल 9140 छात्रों का नाम नामांकित हुआ था। 8809 नियमित व 331 स्वाध्यायी हैं। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 7944 में 7358 नियमित व 594 स्वाध्यायी छात्र शामिल हैं। विभाग का कहना है कि सभी केन्द्रों में बैठने के लिए फर्नीचर, बिजली व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है।
इस सत्र परीक्षा में बोर्ड ने पुरानी उत्तर पुस्तिका पद्धति में बदलाव किया है।हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं
को तीन विषय (विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा गणित) में बार कोर्ड लगी 32 पृष्ठीय ओएमआर लगी उत्तर पुस्तिका मिलेगी।हायर सेकेंडरी में मात्र हिन्दी प्रथम भाषा में यह कोड रहेगा।पृष्ठों की संख्या में हाई स्कूल संस्कृत और एनएसक्यूएफ (10वीं, 12वीं) विषय के सैद्धांति परीक्षा के लिए रहेगा। शेष मुख्य विषय में 32 ही रहेंगे।पूरक उत्तर पुस्तिका का प्रयोग बंद रहेगा।प्रश्नपत्र भी चार सेट में आएंगे।
पूरक पुस्तिका अब नहीं दी जाएगी,जिसमें हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से आरंभ होगी तो कक्षा 12वीं के लिए परीक्षाएं 2 मार्च से आरंभ होगी।इस वर्ष जिले में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।कक्षा 10वीं और 12वीं के लगभग 16175 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के महाकुंभ में सम्मिलित होंगे।इसमें 10वीं कक्षा के लिए जिले भर से 8809 परीक्षार्थी तो कक्षा 12वीं के लिए 7358 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 12वीं की व्यवसायिक परीक्षा के लिए 8 परीक्षार्थी होंगे।वहीं स्वाध्यायी छात्रों की संख्या 925 जिसमें 10वीं में 331 और 12वीं में 594 हैं।इसे लेकर प्रशासकीय स्तर पर व्यवस्थाओं की तैयारी आरंभ कर दी गई है।
परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए बोर्ड ने पुख्ता व्यवस्था की है।एक केंद्र में केन्द्राध्यक्ष के साथ दो सहायक पदस्थ किए जाएंगे।फ्लाइंग स्कॉट का गठन जिलाधिकारी रेंडम विधि से करेंगे।इस प्रक्रिया के बाद गोपनीय सामग्री का वितरण 24 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केन्द्राध्यक्षों को किया जा चुका है।
बोर्ड से जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार एक टेबल में एक परीक्षार्थी को बिठाया जाएगा।हाईस्कूल में कुल 9140 छात्रों का नाम नामांकित हुआ था। 8809 नियमित व 331 स्वाध्यायी हैं। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 7944 में 7358 नियमित व 594 स्वाध्यायी छात्र शामिल हैं। विभाग का कहना है कि सभी केन्द्रों में बैठने के लिए फर्नीचर, बिजली व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है।
इस सत्र परीक्षा में बोर्ड ने पुरानी उत्तर पुस्तिका पद्धति में बदलाव किया है।हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं
को तीन विषय (विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा गणित) में बार कोर्ड लगी 32 पृष्ठीय ओएमआर लगी उत्तर पुस्तिका मिलेगी।हायर सेकेंडरी में मात्र हिन्दी प्रथम भाषा में यह कोड रहेगा।पृष्ठों की संख्या में हाई स्कूल संस्कृत और एनएसक्यूएफ (10वीं, 12वीं) विषय के सैद्धांति परीक्षा के लिए रहेगा। शेष मुख्य विषय में 32 ही रहेंगे।पूरक उत्तर पुस्तिका का प्रयोग बंद रहेगा।प्रश्नपत्र भी चार सेट में आएंगे।
0 Comments