(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शिक्षक संघ संभाग शहडोल के तीनो जिलों क्रमशः शहडोल,अनूपपुर,उमरिया द्वारा प्रांतीय अवहान पर दिनांक 12 फ़रवरी 2023 दिन रविवार को मुख्य रूप से पुरानी पेंशन योजना की बहाली,शिक्षको को योग्यतानुसार पदनाम एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता जैसी तीन सूत्रीय मांगो को निराकृत कराने हेतु मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्णय अनुसार समस्त शिक्षक साथियो सहित सत्याग्रह,धरना,प्रदर्शन एवं रैली निकाल कर जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय शिक्षा मंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौपकर अपनी माँग पूरा करने बात रखनी है।उन्होंने तीनो जिलों के समस्त क्रांतिवीर शिक्षक साथियो अध्यापक बंधुओ,भगिनियो से विनम्र अपील है कि अपने-अपने जिलों मे भारी संख्या बल के साथ अभी नहीं तो कभी नहीं की भावना लेकर निर्धारित जगह पर माँग उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी आवाज बुलंद कराने मे सहयोग प्रदान करे।
संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहडोल जिले का धरना प्रदर्शन की जगह जय स्तंभ शहडोल के बगल के नेकी की दीवार परिसर मे,अनूपपुर जिले की जगह ए.सी.कार्यालय के पास हनुमान मंदिर प्रांगण मे उमरिया जिले की जगह जिला कलेक्ट्रेट कार्याल के सामने दोपहर 12 बजे से निर्धारित है।आप सभी जनो के सहयोग से ही सफलता निहित है।दिनांक 12/2/2023 को समस्त संवर्ग के शिक्षक से अनुरोध है कि अपने मन,मतभेद वैचारिक भिन्नता को भूल कर अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से दर्ज करावे।समस्त पूर्व पदाधिकारी गण,प्रांतीय,संभागीय पदाधिकारी गण अपने अपने गृह जिलों मे उपस्थित रहकर अवश्यक नेतृत्व एवं मार्गदर्शन प्रदान करने का कष्ट करेंगे।
संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहडोल जिले का धरना प्रदर्शन की जगह जय स्तंभ शहडोल के बगल के नेकी की दीवार परिसर मे,अनूपपुर जिले की जगह ए.सी.कार्यालय के पास हनुमान मंदिर प्रांगण मे उमरिया जिले की जगह जिला कलेक्ट्रेट कार्याल के सामने दोपहर 12 बजे से निर्धारित है।आप सभी जनो के सहयोग से ही सफलता निहित है।दिनांक 12/2/2023 को समस्त संवर्ग के शिक्षक से अनुरोध है कि अपने मन,मतभेद वैचारिक भिन्नता को भूल कर अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से दर्ज करावे।समस्त पूर्व पदाधिकारी गण,प्रांतीय,संभागीय पदाधिकारी गण अपने अपने गृह जिलों मे उपस्थित रहकर अवश्यक नेतृत्व एवं मार्गदर्शन प्रदान करने का कष्ट करेंगे।
0 Comments