(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के जनपद पंचायत जैतहरी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम के तहत संचालित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एम.मिश्रा सहित अधिकारीगण व मैदानी अमला उपस्थित था।
बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि के कार्यों के प्रगति की जानकारी भी मैदानी अमले से लेते हुए कार्यों को समय-सीमा में तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए।जिला पंचायत सीईओ श्री ओहरिया ने सीएम हेल्पलाईन के लंबित शिकायतों के निराकरण के संबंध में ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देशित किया गया।उन्होंने लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने पर बल दिया।
बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि के कार्यों के प्रगति की जानकारी भी मैदानी अमले से लेते हुए कार्यों को समय-सीमा में तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए।जिला पंचायत सीईओ श्री ओहरिया ने सीएम हेल्पलाईन के लंबित शिकायतों के निराकरण के संबंध में ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देशित किया गया।उन्होंने लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने पर बल दिया।
0 Comments