Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगर परिषद चुनाव की सरगर्मी पूरे शवाब पर ठंड में आ रहा प्रत्याशियों को पसीना मंत्री बिसाहूलाल ने झोंकी ताकत

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रणनीतिकार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नगर परिषद जैतहरी के चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।जबकि कांग्रेस से अभी तक कोई वरिष्ठ नेता चुनाव माहौल में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। नगर परिषद के चुनाव में सबसे पहले पार्षदों का चुनाव नगर के मतदाता करेंगे उसके पश्चात निर्वाचित पार्षद अपने अध्यक्ष का चुनाव कर उसे सिंहासन में बैठा देंगे। नगर परिषद चुनाव 15 वार्डों में होने जा रहा है कुल 6593 मतदाता मतदान कर नगर परिषद जैतहरी को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए भावी पार्षदों का चुनाव कर अध्यक्ष चुनने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। 20 जनवरी 2023 को मतदान होना है। उसके पूर्व देखा जा रहा है कि नगर परिषद जैतहरी के सभी वार्डों में चुनावी सरगर्मी पूरे शवाब पर है ठंडी में भी प्रत्याशियों को पसीना आ रहा है। सभी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। लेकिन चुनाव में जीत किसी एक की होनी है। भारतीय जनता पार्टी से नगर परिषद की अध्यक्ष रह चुकी नवरत्नी शुक्ला फिर से चुनाव मैदान में वार्ड क्रमांक 9 से चुनाव लड़ रही है वहीं जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल वार्ड क्रमांक 1 से चुनाव मैदान में हैं। 5 वर्षीय कार्यकाल में नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला अपने तमाम विकास कार्यों को लेकर मैदान में उतरी हैं। वही जयप्रकाश अग्रवाल विकास की बात को लेकर मैदान में है। इसके साथ ही कांग्रेस से अध्यक्ष पद के दावेदार भी माने जाते हैं।वहीं भारतीय जनता पार्टी से पुनः नवरत्नी शुक्ला, आनंद अग्रवाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।अब 20 जनवरी 2023 को ईवीएम में मतदान कैद होने के बाद तस्वीर उभरकर सामने आएगी।लगभग 80 प्रतिशत वोटिंग की संभावना लोगों ने व्यक्त की है।नगर परिषद जैतहरी के मतदाताओं में क्या है इसका सही आकलन 23 जनवरी 2023 को पार्षदों के चुनाव परिणाम से स्पष्ट हो जाएगा और फिर तेजी से रणनीति बनना प्रारंभ होगी। मुख्य मुकाबला कांग्रेस,भाजपा में तो है ही वहीं आम आदमी पार्टी, निर्दलीय उम्मीदवार काफी हद तक दोनों ही राजनीतिक दलों के मतों में सेंधमारी का काम भी कर रहे हैं।अब देखना है कि नगर परिषद की जनता विकास के साथ चल रही है या विकास के सपना सजोने वालों के साथ चल रही है यह सबसे महत्वपूर्ण चुनाव की कड़ी में देखने को मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments