(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत जल संरक्षण के लिए टाँकी,बाड़ीखार,जमुनिहा,सड्डी एवं अन्य ग्राम पंचायतों में हैण्डपम्पों के पास सामुदायिक सोक पिट का निर्माण किया गया है,पहले हैण्डपंपों से निकलने वाले पानी के कारण आसपास गंदगी हो जाती थी।सोकपिट बनने से ग्रामीणों को कीचड़ से निजात मिली है।सोकपिट के निर्माण से हैंड पंप के वाटर लेबल भी बढ़ रहा है जिससे ग्रामीणों में प्रसन्नता के भाव है।सोकपिट के माध्यम से गंदे पानी को आसपास की मिट्टी में रिसने या घुलने दिया जाता है।गंदा पानी सोकपिट में निपटाया जाता है।जल संकट से उबरने के लिए सरकार द्वारा सोकपिट बनाए गए हैं।इसकी वजह से प्रत्येक गांव में हैण्डपंप रिबोर हो रहे हैं।सरकार का यह प्रयास जल संचय के लिए उल्लेखनीय है।
0 Comments