(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरपालिका अनूपपुर में निर्वाचित जनप्रतिनिधि आने के बाद लगातार विवादों की वजह से नगरपालिका अंतर्गत किसी भी तरह के कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।जिस पर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह अच्छे खासा नाराज नजर आ रहे हैं।उन्होंने एक कार्यक्रम में नगरपालिका अनूपपुर को लेकर खुले मंच से कह दिया कि नगरपालिका अनूपपुर में इन दिनों कबड्डी चल रही है। मेरा जो सपना था उस पर ग्रहण लग गया।उन्होंने कहा कि मेरा यह सपना था कि अनूपपुर में जो नगरपालिका कार्यालय है उस नगरपालिका कार्यालय के आगे पीछे तोड़कर एक मॉल टाइप का भवन बनाया जाए जहां सब तरह के व्यापार हो सकें।हमने उसे चिन्हित किया अगर कोई सामान खरीदना चाहे तो हर तरह का सामान ऊपर नीचे बहुमंजिला भवन बनाकर वहां पर उपलब्ध हो और इस और प्रयास किया।नगर पालिका कार्यालय भवन को तोड़कर भवन को दूसरे जगह शिफ्ट करने के लिए स्कीम है उसका टेंडर भी हो गया पैसा भी दे दिया।नया नगर पालिका कार्यालय बनाइए,अच्छे से मॉल बनाइए सब तरह की सुविधा एक जगह मिल सके।परंतु कभी-कभी अफसोस होता है सोचते तो बहुत हैं लेकिन आजकल नगरपालिका में कबड्डी चल रहा है।कबड्डी समाप्त होगा एक ना एक दिन कबड्डी समाप्त होगी कोई जीतेगा कोई हारेगा। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष जी से निवेदन किया कि जल्दी कबड्डी समाप्त कराओ ताकि नगरपालिका का कार्यालय भवन भी बन जाए एवं मॉल भी बन जाए।उन्होंने कहा कि यह पब्लिक बड़ी आशा और विश्वास के साथ नगर पालिका पार्षद का चुनाव करती है और अध्यक्ष का चुनाव करती है कि हमारे शहर में बढ़िया सड़क की व्यवस्था होगी, जगह- जगह पानी की व्यवस्था होगी बेरोजगारों को व्यापार मिलेगा।इस तरह तमाम बातें सोचकर नगरपालिका बनती है विकास के लिए।कभी-कभी यह देखने में आता है कि यह सब भूल कर नगरपालिका वाले अधिकारियों के साथ कबड्डी खेलने लगते हैं। इस तरह से 5 वर्ष बीत जाएगा। फिर लास्ट में आएंगे भाई साहब हमें फिर से टिकट दे दीजिए तो फिर कबड्डी वालों को कहां से टिकट देंगे।पब्लिक भी सब जानती है कि इनको कोई मतलब नगर विकास से नहीं है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में नगरपालिका की सुविधा बढ़ाने के लिए धन की कोई कमी नहीं है लेकिन काम करें तो धन आए। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने खुले मंच से अपनी नाराजगी जाहिर की जिसको लेकर सर्वत्र चर्चा का बाजार गर्म है। देखना है आने वाले समय में मंत्री जी का सपना साकार होता है या फिर कबड्डी में पूरे 5 वर्ष व्यतीत हो जाते हैं।
0 Comments