(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत लपटा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई हैं।जिसके बाद सरपंच पति के भाई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद पूरे ग्राम पंचायत को पुलिस छावनी में तब्दील करना पड़ा।दोनों पक्षों को पुलिस वाहन में बैठाकर थाना जैतहरी ले जाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।बता दें कि लपटा में बड़े पैमाने पर भैंस की खरीदी बिक्री होती है।यहीं एक वजह है जिससे मारपीट की घटना हुई है।
दो पक्षों के बीच दो भैंसों को लेकर राम चौधरी व महिला सरपंच के जेठ रमेश सिंह श्याम के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे।महिला सरपंच का पूरा काम उसका जेठ रमेश सिंह करता हैं।इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
वहीं इस बीच खबर लगते ही थाना प्रभारी के.के. त्रिपाठी अपने स्टाफ के साथ बीच-बचाव करने लोगों के बीच में पहुंचे।तब उनसे भी झूमा झपटी की स्थिति निर्मित हुई।पुलिस बल को बुलाया गया और देखते ही देखते गांव पूरा पुलिस छावनी में बदल गया।
वहीं गांव के दूसरे समुदाय के लोग अभी अड़े हुए है कि आरोपी जिसने हमारे समुदाय के सरपंच पति के भाई को मारा है।उसे हमारे सामने पुलिस को लाना पड़ेगा।वहीं जैतहरी टीआई पूरी तरह दोनों समुदाय के लोगों को समझाने में लगे हुए है।
एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल ने बताया कि लपटा में 2 भैंस मिली थी। जिसे पंचायत में सुपुर्द किया गया था।भैंस को लेकर दूसरे पक्ष ने अपनी भैंस बताया। जब सरपंच पुष्पा सिंह के चाचा रमेश सिंह ने भैंस के संबंध में कागज मांगा तो दूसरे पक्ष ने चाचा रमेश सिंह पर हमला कर दिया।जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया।सरपंच के पति नेपाल सिंह के साथ भी मारपीट की गई।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद पूरे ग्राम पंचायत को पुलिस छावनी में तब्दील करना पड़ा।दोनों पक्षों को पुलिस वाहन में बैठाकर थाना जैतहरी ले जाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।बता दें कि लपटा में बड़े पैमाने पर भैंस की खरीदी बिक्री होती है।यहीं एक वजह है जिससे मारपीट की घटना हुई है।
दो पक्षों के बीच दो भैंसों को लेकर राम चौधरी व महिला सरपंच के जेठ रमेश सिंह श्याम के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे।महिला सरपंच का पूरा काम उसका जेठ रमेश सिंह करता हैं।इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
वहीं इस बीच खबर लगते ही थाना प्रभारी के.के. त्रिपाठी अपने स्टाफ के साथ बीच-बचाव करने लोगों के बीच में पहुंचे।तब उनसे भी झूमा झपटी की स्थिति निर्मित हुई।पुलिस बल को बुलाया गया और देखते ही देखते गांव पूरा पुलिस छावनी में बदल गया।
वहीं गांव के दूसरे समुदाय के लोग अभी अड़े हुए है कि आरोपी जिसने हमारे समुदाय के सरपंच पति के भाई को मारा है।उसे हमारे सामने पुलिस को लाना पड़ेगा।वहीं जैतहरी टीआई पूरी तरह दोनों समुदाय के लोगों को समझाने में लगे हुए है।
एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल ने बताया कि लपटा में 2 भैंस मिली थी। जिसे पंचायत में सुपुर्द किया गया था।भैंस को लेकर दूसरे पक्ष ने अपनी भैंस बताया। जब सरपंच पुष्पा सिंह के चाचा रमेश सिंह ने भैंस के संबंध में कागज मांगा तो दूसरे पक्ष ने चाचा रमेश सिंह पर हमला कर दिया।जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया।सरपंच के पति नेपाल सिंह के साथ भी मारपीट की गई।
0 Comments